मधेपुरा : अरविंद हत्याकांड में चार पर प्राथमिकी दर्ज 

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाने क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित  वार्ड नंबर 8 में शुक्रवार को हुई अरविंद सरदार की हत्या के मामले में मृतक के पिता सिपतलाल सरदार के आवेदन के आलोक में गांव के ही चार लोगों पर कुमारखंड थाना में थाना कांड संख्या- 87/ 2018 दर्ज कर लिया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता सिपतलाल सरदार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शुक्रवार को 3 बजे अपराह्न में मेरी पत्नी व मृतक की मां अनारी देवी एवं मृतक की पत्नी व मेरी पुत्रवधू गुलिया देवी मकई का फसल काटने बटाईदार वाला खेत में बहियार गई। वहां पहुंचने पर देखा कि मेरे पुत्र अरविंद के पीट एवं कान जला जैसा खरोंछ लगा पड़ा है। मेरी पत्नी व मृतक की मां अनारी देवी बहियार से रोते चिल्लाते हुए आई और घटना की जानकारी दी।

तक्षण ही मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना देते हुए परिजन व ग्रामीणों के साथ मकई के खेत पहुंचे। बहियार पहुंचने पर पाया कि बटैयदारी वाला मक्का की फसल लगे खेत में अरविंद सरदार मृत पड़ा है। सूचक ने आरोप लगाते हुए घटना के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि विगत कुछ दिन पूर्व हमारे तथा हमारे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव के ही पड़ोसी मिसर सरदार एवं उनके पुत्र क्रमशः गोहल सरदार, प्रदीप सरदार तथा अरुण सरदार से वासडीह  के भूमि विवाद के कारण झगड़ा हुआ था । झगड़ा के पश्चात उक्त सभी आरोपी ने धमकी दिया था कि तुम लोगों का हत्या कर दूंगा। सूचक ने जोर देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त सभी चार आरोपित ने ही मेरे पुत्र अरविंद की हत्या की है ।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता सिपतलाल सरदार के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है । किसी भी परिस्थिति में हत्यारा नही बचेगा।

https://therepublicantimes.co/madhepura-milk-found-dead-from-mecca-farm-panic-in-locality/


Spread the news