दरभंगा : ज़िला में गहराते जलसंकट को लेकर भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला में गहराते जलसंकट को लेकर आज भाकपा माले जिला कमिटी के सैकड़ों समर्थकों ने लहेरियासराय क्लव पानी टंकी के पास से प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला और अब तक की गई कोशिश को अपर्याप्त बताते हुए शहर देहात में हर परिवार को जरूरत के हिसाब से पानी उपलब्ध कराने की मांग की।

 भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च लहेरियासराय टॉवर होते हुए शहर के लोहिया चौक तक गया और वहां से लौट कर भीषण गर्मी और चिल-चिलाती धूप में लहेरियासराय टॉवर पर माले के नगर सचिव सदीक भारती की अध्यक्षता में सभा हुई। जिसे संबोधित करते हुए बरिष्ठ नेता आर. के. सहनी ने जिला में चल रहे नलजल योजना और पीएचईडी के पानी आपूर्ति प्रयास को नाकामयाब बताया और हर टोले मुहल्ले में 300 मीटर गहरा मोटा चापाकल धसाने, नल जल योजना को हर वार्ड में युद्धस्तर पर ले जाने की मांग किया।

माले नेता नन्द लाल ठाकुर और जंगी यादव ने प्यासी जनता के प्रति संवेदनशील होने का आग्रह प्रशासन से किया। इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने शहर और देहात में आहर पोखर की जमीन पर भू-माफियाओं के कब्जा के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

कार्यक्रम में अशोक पासवान, देवेंद्र कुमार, हरि पासवान, शनिचरी देवी, भूषण मण्डल, मोहम्मद जमालुद्दीन, गणेश महतो, पप्पू पासवान, राशिदा खातून, गजेंद्र नारायण शर्मा, प्रिंस कुमार कर्ण, शिवन यादव, गौरव कुमार झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news