लुधियाना/पंजाब : 19 मई के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां आज भी 70 साल की आजादी के बाद भी लोगों को बार बार अपने पक्ष में वोट डालने के लिए वही 1947 वाले सिस्टम से प्रचार कर रहे हैं।
बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि यह हमारे देश के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है कि भ्रष्ट राजनीति व नेताओं ने आजादी के बाद भी आज तक जनता को इस काबिल नहीं बनाया कि वोट डालते समय घोडा, ऊँठ गाड़ी की फोटो न देखकर उम्मीदवार का नाम पढ़कर वोट डालें। जब कि जनता को शिक्षित करना चुनाव में जीतकर गए उम्मीदवारों का कार्य था लेकिन आज तक भी लोग अनपढ़ों की तरह हाथ, फूल, पेड़, टेलीफोन जैसे चिन्हों को देखकर ही वोट डालते हैं।
अनीता शर्मा ने आगे कहा कि लोकसभा में जीतकर गए नेता नहीं चाहते कि देश की जनता पढ़ लिख कर भ्रष्ट नेताओं द्वारा जनता से किया जा रहा धोखा बेईमानी का पर्दाफाश न कर सके। शर्म आनी चाहिए इन नेताओं व उम्मीदवारों को जो आज भी वोटरों को चिड़ी तोते हाथी ऊंट का चुनाव निशान सड़को पर दिखा दिखा कर हमें वोट दें, वोट दें चिल्लाते घूम रहे हैं। शातिर दिमाग व बगल में छूरी मुंह में राम राम जपने वाले ये नेता व उम्मीदवार घर घर जाकर लोगों से वोटों की भीख मांग रहे हैं। यह कैसा भारतीय लोकतंत्र है जो 70 साल के बाद भी जनता को इस काबिल नहीं बना पाया कि जनता किसी भी उम्मीदवार को वोट अपनी समझ से डालें न कि चुनाव प्रचार पर करोड़ों रुपया खर्च करने वाले उम्मीदवार को वोट डाले जो आज भी जनता को मुर्ख लल्लू समझ रहा है।