पाटलिपुत्र लोकसभा : निर्दलीय प्रत्याशी रमेश कुमार शर्मा ने क्षेत्र में 5000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का लिया शपथ

Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को चुनाव होना है, चुनाव के पहले ही यहां का माहौल गर्म है। निर्दलीय प्रत्याशी रमेश कुमार शर्मा ने क्षेत्र में 5000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का शपथ लिया है। 2000 युवाओं को अपनी कंपनी में नौकरी देंगे तथा बाकी युवाओं को अपने मित्रों की विदेशी कंपनियों में नौकरी। गांव गांव लोगों से जनसंपर्क चलाकर उन्हें जागृत कर रहे हैं, उनके हक के बारे में उन्हें बता रहे हैं, क्षेत्र के विकास के अपने मॉडल के बारे में बता रहे हैं और अपने कार योजना के बारे में बता रहे हैं कि अगर वह सांसद बनते हैं तो उनकी विकास की प्राथमिकताएं क्या क्या होंगी। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने क्या-क्या सपना देख रखा है।

 भूमिहार समाज के साथ-साथ अन्य जातियों के संगठनों ने भी संयुक्त रूप से रमेश कुमार शर्मा को अपना समर्थन दे रखा है। रमेश कुमार शर्मा को लेकर एनडीए से महागठबंधन तक के होश उड़े हुए हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक ताबड़तोड़ रणनीति बनाई जा रही है। रमेश कुमार शर्मा ने पाटलिपुत्र में हार और जीत का फैसला करने वाले भूमिहार मतों की गोलबंदी अपने पक्ष में कर एक नया समीकरण बना दिया है। भूमिहार मतदाताओं को मनाने के लिए जहां महागठबंधन की तरफ से अनंत सिंह को और अखिलेश सिंह को लगाया गया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने सीपी ठाकुर को कमान सौंपी है। बावजूद इसके भूमिहार मतदाता खुलेआम रमेश कुमार शर्मा के समर्थन में आ चुके है। गर्मी की तपिश भी नहीं रोक पा रही है। जिनके पांव जो वोट के लिए जा रहे हैं गांव-गांव।

 जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनावी समर में कूदे एन आर आई अरबपति व्यवसायी निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा कि जो इन दिनों चर्चा का केंद्र बिंदु में है। उनका चुनाव प्रचार अपने समर्थकों के साथ अहलेसुबह से प्रारंभ हो जाता है जो देर रात तक चलता रहता है। वे खुद अभी तक सात सौ से ज्यादा गांवों का दौरा कर चुके हैं। जिस गांव में जाते हैं भव्य स्वागत होता है ।स्वागत हो भी क्यों नही जहां दूसरे लोग जनता से वादा कर रहे हैं वही आर के शर्मा शपथ ले रहे हैं। लोगों को रोजगार देने का उन्होंने वादा भी किया है कि अपनी कंपनी में क्षेत्र के सौ से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे साथ ही साथ उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को विदेशों तक में नौकरी दिलाएंगे। सोमवार को आर के शर्मा का काफिला नौबतपुर के इब्राहिमपुर लोदीपुर चेसी अमरपुरा गोरिल्ला सरासत लहसुन परथु खजूरी डूंगरी धरहरा जानीपुर से रामपुरा दरियापुर सरारी फतेहपुर भदौरा तहसील अमरपुरा महाराजगंज भवनपुरा संग्रामपुर अमावास निजामपुर रामपुर भगवानपुर जित्तू चक होते हुए विक्रम के घोड़ा टॉप भरत पुर अकबरपुर भरतपुरा अकुड़ी महाबलीपुर बेरिया सियारामपुर इंग्लिश पर इमामगंज रामपुर तक जा पहुंचा।

 पानी के जहाज के लिए लोगों को हाथ जोड़कर ये समझाते नजर आए। इनके समझाने का तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह सीधे तौर पर मतदाताओं से कहते हैं इस देश में पहले जिनको चुना वे बोलते ही नहीं थे अभी जिन को चुना है वह किसी की सुनते ही नहीं लोकतंत्र में गूंगा और बहरा जननायक नहीं चाहिए। लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है तो जो जनता की बातों को सुने और पूरी मुखरता से देश के महापंचायत में उठाएं वैसा जनप्रतिनिधि होना चाहिए।
पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आर.के शर्मा ने रविवार को श्रीवर, महमदलीचक, पाली, हदसपुरा, चेसी, खजूरी, बेला, सोना, अहुआरा, समेत दो दर्जन गांवों में जनसम्पर्क और रोड शो किया था।इस दौरान श्री आर.के शर्मा भरी दुपहरिया में गांव गांव से लेकर खेत बगीचा खलिहान में भी जाकर लोगों से समर्थन की अपील कर रहें है। अपने चुनाव चिन्ह पानी के जहाज पर लोगों से ईवीएम का बटन दबाकर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से सवर्ण समाज के समर्थित इकलौता उम्मीदवार खुद को वोट देने की अपील भी कर रहे है। तपती दुपहरी से लेकर देर रात तक डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलना उन्हें मताधिकार के बारे में समझाना अपनी प्राथमिकताएं क्षेत्र के विकास के लेकर अपने विजन अभी तक समाज और राष्ट्र के लिए किए गए अपने कार्यों के बारे में भी बताते हैं। उनके साथ समर्थकों का हुजूम तो होता ही है साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के लिए महिलाओं का समूह भी चलता है जो लोगों को यह बताने की कोशिश भी करता है कैसे श्री आर के शर्मा पाटलीपुत्र से चुनाव लड़ रहे अन्य उम्मीदवारों से बेहतर है।

बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी समर में उतरे देश के चर्चित समाजसेवी फिल्म निर्माता निर्देशक अभिनेता उद्योगपति रमेश कुमार शर्मा अपने अनूठे चुनाव प्रचार के कारण चर्चा के केंद्र बिंदु में है। चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह के रूप में पानी का जहाज इन्हे दिया है। वैसे भी शिपिंग कारोबार में देश के गिने-चुने व्यवसायियों में शामिल है। इनकी किस्मत से पानी पानी का जहाज शुरू से जुड़ा रहा है। पानी के जहाज के माध्यम से पाटलिपुत्र के विकास की गाथा रचने की तैयारी में है। वे कहते है की कराहते हुए बिहार में जातियों की महामारी में हर समाजिक वर्चस्व एवं समाजिक संस्थाओं को चकनाचूर कर दिया है। जिससे तिरस्कृत और अपमानित हर वर्ण व सवर्ण ने विभिन्न धर्मों के साथ स्वाभिमान बचाने के लिए अपनी अस्मिता से जोरदार तरीके से कदम से कदम बढ़ा कर एक सच्चे कर्मवीर उम्मीदवार के रूप में उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है।

 इनके समर्थक बताते हैं कि पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए संयुक्त रूप से स्वतंत्र उम्मीदवारी पर निर्णय लिया गया। श्री आर के शर्मा ने पाटलिपुत्र के सभी वर्ण और सवर्णों के अरमानों को सलामत सलाम करते हुए सभी का अनुरोध स्वीकार किया तथा अपना नामांकन पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से किया है। श्री आर के शर्मा के नामांकन को सवर्णों के आत्म सम्मान और अस्मिता से जोड़कर पाटलिपुत्र में जीत हासिल करने के लिए शंखनाद किया गया है। वहीं पर हर वर्णों के मतदाता आर के शर्मा का चुनाव लड़ने का फैसला अपने सम्मान एवं संतुष्टि के रूप में देख रहै है। श्री आर के शर्मा ने साफ साफ शब्दों में लोगों को आह्वान करते हुए सहयोग देने का आग्रह किया है । वे कहते है की क्योंकि अगर हम सभी साथ नहीं आते हैं तो इस पाटलिपुत्र के मतदाताओं के बच्चों का भविष्य और देश की सीमा पर जवानों का भविष्य कभी हम सुरक्षित नहीं कर सकते। सोमवार को श्री आर के शर्मा नौबतपुर बाजार के आसपास के इलाकों में दल बल के साथ तपती दुपहरी में पसीना बहाते नजर आए तो वहीं देर रात फुलवारीशरीफ इलाके में चौपाल लगाकर मतदाताओं के बीच जन जागृति अभियान चलाते नजर आए।

इस बीच S4 ब्रह्मर्षि एकता मंच युवा भूमिहार महापंचायत भूमिहार ब्राह्मण महासंघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर निर्दलीय प्रत्याशी आर के शर्मा को समर्थन देने की घोषणा की सर्वविदित है कि 19 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है उससे पहले आरके शर्मा अपने लोकसभा के एक-एक गांव में पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।


Spread the news