मुजफ्फरपुर/बिहार : तेजस्वी यादव ने गायघाट, जारंग हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन के उम्मीदवार राजभूषन चौधरी के पक्ष में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के संविधान और आरक्षण बचाने की है।
उन्होंने कहा लालू जी आपके बीच नही है, ये पहला चुनाव है जो सदेह नही है, लेकिन वह हम सब के साथ है। भाजपा बाले लालू जी से डरते है, इसलिये फंसाकर जेल भेजवाया। भाजपा वालों ने जेल में पिता से मुलाकात नही करने दिया, हम जनता के अदालत में आये है, बीमार पिता से बेटे को मिलने नही दिया, जेल में लालू जी का इलाज नही किया जा रहा।
उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पलटू चाचा ने 12 करोड़ बिहार वासियों को धोखा दिया,
भाजपा से मिल गए। पलटू चाचा को आप मिट्टी में मिलाइये। प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा की 2 करोड़ रोजगार का वादा मोदी जी पूरा नही किया, किसानों की आय दोगुनी नही किया, किसानों पर दिल्ली में मोदी जी ने लाठी चलवाई।
तेजस्वी यादव ने कहा धर्म अधर्म के बीच लड़ाई, न्याय अन्याय के बीच की लड़ाई, बरबर मोदी और गड़बड़ मोदी की सरकार फेल। नीतीश कुमार का मुंह आजकल लटका हुआ है, हार देखकर घबड़ा गए। तेजस्वी यादव ने कहा पिता ने कहा था निराश और दुखी होने पर जनता मालिक के बीच चले जाना ।