मधेपुरा : भारी मात्रा शराब बरामद, तस्कर फरार, मौके से एक आल्टो कार जब्त  

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : गुप्त सूचना के आधार चौसा पुलिस ने आज भटगामा के पास एक आल्टो कार से भारी मात्र झारखंड निर्मित देशी मशालेदार बरामद किया है वहीँ पुलिस ने मौके से एक आल्टो कार को भी जब्त कर लिया है।

 मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के भटगामा में एक आल्टो कार समेत 984 पाउच देशी मशालेदार शराब पुलिस प्रशासन के द्वारा बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीँ करो बड़ी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बताया जाता है कि चौसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड निर्मित देशी मसालेदार शराब एक उजले रंग की आल्टो कार (बी- आर-1- ए-के 4616) में  भारी मात्रा में शराब तस्करी के लिए मधेपुरा के रास्ते सुपौल ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही चौसा थाना अध्यक्ष ने भटगामा के गरैया टोला स्थित पीकेएस को सूचित किया तथा एएसआई भावेश चौधरी को निगरानी के लिए नौगछिया भटगामा जीरोमाइल पर तैनात कर दिया। कुछ देर बाद ही वहां से उजले रंग की कार गुजरी, कार को देखते ही पुलिस ने उसका पीछा किया तो पकड़े जाने के डर से शराब तस्कर काफी तेज गति से कार को वहां से भगाना शुरू किया लेकिन इस दौरान कार संतुलन बिगड़ गया और कार एक पीलर से जा टकराई, जिसके बाद शराब तस्कर कार को वहीँ छोड़कर फरार हो गया ।    

जिसके बाद पुलिस ने उक्त कार की तलाशी लिया तो कार से 984 पाउच झारखंड निर्मित देशी मशालेदार शराब बरामद की गई। पुलिस शराब सहित उक्त कार को भी अपने कब्जे में ले लिया।

 सूत्रों की माने तो शराब तस्कर, शराब कारोबार के लिए आज कल छोटी गाड़ियों का ज्यादा उपयोग कर झारखंड से भागलपुर, नौगछिया, चौसा के रास्ते कोसी क्षेत्र के कई प्रखंडों में शराब की तस्करी करते हैं।


Spread the news