मधेपुरा : महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में समारोहपूर्वक प्रमाण-पत्र वितरित

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार  : अनुशासन सफलता की कुंजी होता है । सफलता के लिए कठोर अनुशासन का पालन करना चाहिए । अनुशासन के बीना जीवन सूखे पेड़ के समान है ।
उक्त बातें महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने कही । वे आज सोमवार को विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में आठवीं कक्षा के पास आउट छात्रों केलिए आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि अनुशासन और परिश्रम से मंजिल पाई जा सकती है । श्री पासवान ने बच्चों को शुभकानाएं देते हुए कहा कि हमारे छात्र ऊंचा मकाम हासिल करें यही कामना है ।
समारोह को संबोधित करते हुए वरीय शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने कहा कि पढ़ाई का परम लक्ष्य आदर्श नागरिक का निर्माण होता है । आदर्श नागरिक समाज और राष्ट्र के लिए अमूल्य धरोहर होते हैं। लिहाजा छात्रों को नागरिक कर्तव्य से कभी विमुख नहीं होना चाहिए ।

सनद रहे कि समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान के नेतृत्व में शिक्षकों ने छात्रों विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर छात्रों अबीर-गुलाल लगा कर विदाई दी गई । पास आउट छात्रों ने बतौर यादगार विद्यालय को दो विद्युत पंखा सहित कई उपहार दिए गए ।
समारोह को शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, प्रणव कुमार, शिक्षिका श्वेता कुमारी ने भी संबोधित किया । मौके पर शिक्षक मंजर इमाम, शिक्षिका रीणा कुमारी, छात्र नासिर सिद्दीकी, कुणाल कुमार, बादल कुमार, नीतीश कुमार, गौरी कुमार, मोहम्मद सैफ , आसिफ इरफान, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, बाबू साहब, गुफरान आलम, रौशन कुमार, गिरिश अग्रवाल सहित बाल संसद के सदस्यगण मौजूद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने की ।


Spread the news