मधेपुरा : अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन बदमाश को तीन देशी कट्टा, आठ जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा : मुरलीगंज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल किया है, पुलिस ने तीन बदमाशों को तीन देशी कट्टा और आठ जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर लिया। बताया जाता है कि तीनों बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ना सिर्फ उनके नापाक मनसूबे को नाकाम किया बल्कि मौके से पुलिस ने तीन अपराधी को असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के अन्दर भेज दिया।

वीडियो :

इस बाबत शनिवार को मुरलीगंज थाना परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एएसपी वसी अहमद ने बताया कि शुक्रवार को मुरलीगंज थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरलीगंज थाना हल्का के कोल्हायपट्टी चौक स्थित एक चाय की दूकान में तीन अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंसुबाबंदी में लगे हुए हैं और तीनों के कमर में देशी कट्टा भी है। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष, अपने पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे, लेकिन तबतक तीनों बदमाश वहां से निकल गए, स्थानीय लोगों से मालुम हुआ कि चौक से पास ही स्थित घनश्याम साह के दरवाजे पर तीनों बदमाश घनश्याम साह के पुत्र अमरेन्द्र साह से बातचीत कर रहे हैं। पुलिस जैसे ही घनश्याम साह के दरवाजे के पास पहुंची तो सभी बदमाश कट्टा लहराते हुए वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीन बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया, वहीँ इस दौरान घनश्याम साह का पुत्र अमरेन्द्र साह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी मधेपुरा जिले का ही है, जिसमें एक सदर थाना वार्ड न० 4, जयप्रकाश नगर का रहने वाला प्रीतम कुमार छोटू, दूसरा बिहारीगंज शेखपुरा का मृत्यंजय कुमार और तीसरा पुरैनी का अजहर अली है। जबकि कोल्हायपट्टी निवासी  अमरेन्द्र साह फरार हो गया है। एएसपी ने बताया कि तीनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से तीन देशी कट्टा और आठ जिन्दा कारतूस बरामद किया है, वहीँ मौके से पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल और 24 हजार नगद भी जब्त किया है।  एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रीतम कुमार उर्फ़ छोटू इससे पूर्व भी लूटपाट की घटना में जेल जा चूका। उन्होंने कहा कि ये सभी पेशेवर अपराधी है।

बहरहाल इस मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने स्वयं के बयान पर चार के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों अपराधी को जेल भेज दिया है।


Spread the news