सुपौल : छातापुर में हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई रामनवमी

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : रामनवमी पर्व को लेकर छातापुर प्रखंड क्षेत्र संपूर्ण वातावरण में भक्तिमय बना हुआ रहा । इस दौरान राम भक्तों के द्वारा शोभा यात्रा और बाइक जुलुस  भी निकाली गयी । 

शोभा यात्रा बाजार स्थित हनुमान मंदिर से सुरपत सिंह उच्य विद्यालय चौक तक से भीमपुर तक शांतिपूर्ण वातावरण में निकाल कर जय श्री राम के जयकारें लगाते हुए एसएच 91 मार्ग होते हुए रामपुर, माधोपुर, जीवछपुर आदि स्थानों के मंदिरों में माथा भी टेंका ।

सुबह के 10 बजे से निकली शोभा यात्रा 1 बजे दोपहर तक क्षेत्र के बिभिन्न मार्गो का भ्रमण किया । सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रीय दिखे ।
शान्ति पूर्ण माहौल मे समपन्न इस शोभा यात्रा मे पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद विधि व्यवस्था का मॉनिटरिंग खुद ए.एस.पी. जितेंद्र कुमार कर रहे थे । शोभा यात्रा के साथ साथ इंस्पेक्टर राजेश मंडल, सीओ अजित कुमार सिंह, छातापुर थानाधय्क्ष राघव शरण चलते हुए शान्ति विधि व्यवस्था को कायम रखने में योगदान दिया ।

इस मौके पर स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत, गौरीशंकर भगत, सोशल वर्कर दीपिका झा, युवा संघ अध्यक्ष मकसूद मसन, रमण कुमार, अम्बेडकर सिंह, हेमेन्द्र प्रसाद मंडल, सूरज चंद प्रकाश, रवि रौशन, संजय कुमार, राजकुमार झा, मन्नू कुमार, पन्ना धनराज, नितेश कुमार, अभिमन्यू कुमार, कृष्णा कुमार मिठ्ठू, शेषांक कुमार, संजीव सहनी, छोटू भगत समेत बड़ी संख्या में लोंग शामिल थे ।


Spread the news
Sark International School