जनता के बीच जाकर सांसद पप्‍पू यादव ने मांगा सेवा के लिए समर्थन, कहा – मधेपुरा और सहरसा को बनाना है नंबर वन

Spread the news

कौनैन बशीर
उप संपादक

मधेपुरा/सहरसा : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव का जनसंपर्क अभियान जोर – शोर से चल रहा है। इस क्रम में सांसद ने आज सत्तरकटैया और घैलाढ़ प्रखंड के विभिन्‍न पंचायतों और गांवों में जाकर जनता से सेवा के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान मोटर साइकिल से चुनाव प्रचार को निकले सांसद पप्‍पू यादव लोगों को गले लगाकर मिलते रहे। उन्‍होंने जनता से मधेपुरा और सहरसा को विकास के मामले में नंबर वन बनाने का संकल्‍प भी लिया।   

इसके अलावा पप्‍पू यादव ने जनता के बीच जाकर अपने कार्यों से भी अवगत कराया और कहा कि मधेपुरा – सहरसा का विकास उनकी प्राथमिकता है। यही वजह है कि हमने पांच सालों में मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना के लिए आवंटित जमीन के लिए किसानों को छह गुणा मुआवाजा दिलाया। एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक रेल इंजन कारखाना की शुरूआत करवाई। सहरसा से जनहित एक्‍सप्रेस, हमसफर एक्‍सप्रेस, वैशली एक्‍सप्रेस, चंपारण हमसफर एक्‍सप्रेस के साथ – साथ सहरसा बंगाली बाजार स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के लिए 70 करोड़ रूपये की राशि आवंटित कराया। 3200 करोड़ की फैक्‍ट्री,तीन – तीन एनचए, कोसी पर चार – चार पुल, थर्मल पावर, सेंट्रल स्‍कूल, हाई डैम आदि उनके प्रयास और कोसी की जनता के विश्‍वास के कारण आयी।

पप्‍पू यादव ने लोगों के बीच लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा उनके कार्यों की सराहना की भी बात भी बताई। उन्‍होंने कहा कि आपने जब हमें क्षेत्र की जिम्‍मेवारी दी, तब हमने सतत प्रयास कर मधेपुरा और सहरसा के लिए काम किया। हमारे कार्यों की चर्चा दूसरे दलों के नेताओं ने भी की। उन्‍होंने कहा कि हम हर साल कोसी की त्रासदी से निपटने के लिए राहत और पुनर्वास का प्रयास करते रहे हैं। इसलिए आप हमें सेवक के रूप में एक बार और मौका दीजिये, ताकि हम सेवक के रूप में सेवा करते रहें। मधेपुरा और सहरसा की आवाज को संसद में उठा सकें और कोसी में विकास के नये युग की शुरुआत हो सकें।


Spread the news