मधेपुरा : सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते युवक की तस्वीर वायरल, जाँच शुरु

Spread the news

हाथों में अवैध हथियार लेकर फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट ♦ मामला चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी के फुलौत पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर 2 का ♦ पूर्व में भी देसी कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के आरोप में चौसा थाना से मो सुभान को जेल भेजा जा चुका है ♦ वायरल तस्वीर की जांचो की जा रही है उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी:- डीएसपी

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : आचार संहिता लागू होने के और डीएम के सख्त निर्देश के बावजूद सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ लगातार फोटो लोड किया जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में कहा गया था कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बारीकी से रखी जाएगी।

वायरल पोस्ट

 7 अप्रैल को फेसबुक पर चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी के फुलौत पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर दो निवासी वीरेंद्र मेहता उर्फ बीरो मेहता के पुत्र मुकेश कुमार अवैध हथियार लहराते हुए फोटो खिंचवा कर फेसबुक पर अपलोड किया है। 26 मार्च को इसी युवक के घर उत्पाद विभाग द्वारा की गई छापामारी में शराब पकङाया था। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले 11 मार्च को फेसबुक पर इसी गाँव, फुलौत पश्चिमी पंचायत के हीं वार्ड नंबर 1 निवासी संतोष सिंह का पुत्र आशीष कुमार अपने दरवाजे पर हाथों में अवैध हथियार लहराते हुए फोटो खींच फेसबुक पर अपलोड किया था। पर प्रशासन के द्वारा मुक्कमल कारवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने के वजह से रंगबाज टाइप का युवक गांव में खुलेआम हथियार लेकर घूमता है। खबर प्रशासन को भी रहती है। बावजूद प्रशासन कोई भी एक्शन नहीं लेता है। जिससे चुनावी मौसम में सामाजिक सौहार्द में खलल उत्पन्न हो रही है। वहीं प्रशासन चुप्पी साधे हुई है।

सनद रहे कि इससे पहले भी 11अक्तूबर 2018 को देसी कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के आरोप में चौसा थाना अंतर्गत चंदा ईदगाह चौक से मोहम्मद सुभान नाम के एक युवक को एक कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।


Spread the news