दरभंगा : गोपाल जी ठाकुर का जनसंपर्क लगातार जारी, प्रधानमंत्री का सीधा संवाद कार्यक्रम कल बिरौल में

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने आज बहादुपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचोव, गोरियारी, जोगियारा, डिलाही, मखनाही, दिरमपुर, विशनपुर चौक, पटोरी सहित कई पंचायतों का दौरा कर अपने नामांकन में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया।

उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस सत्ता के समाज को बाँटने का कार्य करती रही है। सत्ता हासिल करने के लिए आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मसलों से समझौता कर लिया। राजद-कांग्रेस की जब केन्द्र में सरकार थी बगैर किसी सबूत के तब हिंदू आतंकवाद बोलकर, हिंदू समाज को कलंकित करने का दुष्प्रयास किया। क्षणिक राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस ने फर्जी थ्योरी बनाई और हिंदू आतंकवाद बोलकर पूरे हिंदू समाज को करोड़ों वर्षों से चली आ रही भावना और विश्वास करनेवालों को कलंकित किया। महागठबंधन को पूरे हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।

श्री ठाकुर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास के मंत्र को अमलकर कार्य करते हैं। 2019 दरभंगा डबल इंजन वाली रेलगाड़ी का डब्बा बनेगी और दरभंगा विकास की पटरी पर सबसे तेजी से नरेन्द्र मोदी-नीतीश कुमार-रामविलास पासवान रुपी एक्सप्रेस के साथ दौड़ेगी।

जनसम्पर्क अभियान में श्री ठाकुर के साथ जिला भाजपा के अध्यक्ष हरि साहनी भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मुरारी मोहन झा, मंडल अध्यक्ष रामाज्ञा, जेडीयू के अध्यक्ष शशी शाह, लवली झा, संतोष पासवान, रेखा मिश्रा, संजय महतो, चंद्रेश्वर पासवान कमलेश राय मनोज पंडित सहित कई एनडीए नेता थे।

उधर 31 मार्च को शाम 5 बजे प्रधानमंत्री अब तक के सबसे बड़े टाउनहॉल कार्यक्रम के जरिए देश भर के 500 स्थानों से लोगों से सीधा संवाद करेंगे। इस आयोजन का मुख्य स्थान नई दिल्ली होगा जहां प्रधानमंत्री
मोदी सभी साथी ‘चौकीदारों’ के साथ संवाद करेंगे। दरभंगा लोकसभा के बिरौल हाट गाछी में इस कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से दिखया जायेगा।


Spread the news
Sark International School