मधेपुरा : सुरक्षाकर्मी के रहते, सदर अस्पताल में इलाज कराने आये युवक की हत्या, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक गिरफ्तार

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को एक बजे दिन में सदर अस्पताल में पुर्जा कटाते समय ही सदर प्रखंड के साहूगढ़ के दिवानीटोला निवासी मो० मन्नान के पुत्र मो० जुबेर को एक युवक ने चाकू मार दिया। घटना के बाद अस्पताल में चरों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद  बुरी तरह से घायल युवक जुबैर का सदर अस्पताल में प्राथिमिकी उपचार किया गया, लेकिन हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन एम्बुलेंस से डीएमसीएच ले जाने के क्रम में मो जुबेर की मौत हो गई। जिसके बाद  जुबैर की लाश वापस सदर अस्पताल लाया गया।

वीडियो :

घटना की जानकारी आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के गार्ड के साथ मारपीट की और सदर अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर एवं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जाम की सूचना मिलते ही सदर थाने से पुलिस बल एवं कमांडो टीम जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों से वार्ता कर शांत कराने की कोशिश की गई। लेकिन लोग इतने आक्रोशित थे की वे आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ही जाम हटाने की बात कर रहे थे। लगभग दो घंटे जाम रहने के बाद सदर एसडीएम वृंदा लाल, सदर एसडीपीओ वसी अहमद एवं सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों से वार्ता कर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इधर पुलिस प्रशासन भी सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई। पुलिस प्रशासन की तत्परता के कारण सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान किए गए चार आरोपी में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी की तलाशी जारी है।

गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की पहचान जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 स्थित मवेशी अस्पताल के समक्ष प्रदीप साह के पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गई है।

वहीं जाम स्थल पर सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचकर मृतक के परिजनों एवं प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर एवं शांत कर लगभग तीन घंटे तक किए गए जाम को खाली करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के साहूगढ़ के दिवानीटोला निवासी मो मन्नान के पुत्र मो जुबेर अपनी पत्नी का इलाज करवाने सदर अस्पताल के ओपीडी आए हुए थे। जब वे पुर्जा कटवा रहे थे तो वहांं एक अज्ञात व्यक्ति से बकझक हुई। जिसे वहां मौजूद अस्पताल के गार्ड एवं लोगोंं द्वारा शांत करा दिया गया। उसके बाद मो जुबेर अपनी पत्नी को लेकर इमेरजेंसी वार्ड पहुंचे। जहां वो इमरजेंसी वार्ड का पुर्जा कटवाने लाइन में खड़े हो गए। उसी दौरान जिस व्यक्ति से उनकी ओपीडी विभाग में बकझक हुई थी वह जुबैर को चाकू मार कर फरार हो गया। उसके बाद मो जुबेर को सदर अस्पताल में प्राथिमिकी उपचार किया गया, फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से डीएमसीएच ले जाने के ही क्रम में मो जुबेर की मौत हो गई।

 जुबेर की मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल में मौजूद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में मौजूद अस्पताल कर्मियों एवं गार्ड से भिड़ गए। वहीं इसी बीच जुबेर के शव को वापस सदर अस्पताल लाया गया और सदर अस्पताल के गेट के सामने मेन रोड पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद परिजनोंं ने सड़क पर टायर जलाकर अस्पताल प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इधर अस्पताल प्रशासन जुबेर के साथ हुई घटना, मौत एवं सड़क जाम की सूचना सदर थाने में दे दिया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल एवं कमांडो टीम जाम स्थल पर पहुंच कर जाम को तोड़ने की लाख कोशिश की लेकिन जाम को नही हटा सके। लोगों का कहना था कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक जाम नहीं हटाई जाएगी।

जाम स्थल पर मौजूद लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि अस्पताल परिसर में गार्ड के समक्ष कोई आकर लोगों को मौत के घाट उतार कर चला जाता है और अस्पताल प्रशासन उसे पकड़ने में नाकाम रहती है। लोगों ने अस्पताल के गार्ड पर भी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं लोगों ने कहा कि सदर थाने के समीप सदर अस्पताल में एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है और घंटों बाद वहां पुलिस प्रशासन पहुंचती है। लोग इतने आक्रोशित थे कि जामा स्थल के आस-पास बंद पड़ी दुकानों को तोड़फोड़ करने लगे। जिसे देख कमांडो के द्वारा जब प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की गई तो, प्रदर्शनकारी कमांडो टीम से ही भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे। जिसके बाद जाम स्थल पर पहुंचकर लगभग दो घंटे जाम रहने के बाद सदर एसडीएम वृंदा लाल, सदर एसडीपीओ वसी अहमद एवं सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों से वार्ता कर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। एसडीपीओ ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है और पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी में जुट गई है। वहीं एसडीएम ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार सहायता राशि भी दी जाएगी। अधिकारियों ने लोगों को समझ भुलझा कर शांत कराने की कोशिश की लेकिन परिजन नही माने। सभी लोगों का कहना था कि आरोपी का अभिलंब गिरफ्तार करो। इसी बीच पुलिस प्रशासन की तत्परता के कारण सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान किए गए चार आरोपी में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी की तलाशी जारी है। गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की पहचान जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 स्थित मवेशी अस्पताल के समक्ष प्रदीप साह के पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गई है।

वहीं जाम स्थल पर सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचकर मृतक के परिजनों एवं प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर एवं शांत कर लगभग तीन घंटे तक किए गए जाम को खाली करवाया।

मालूम हो कि मो जुबेर के पिता मो मन्नान को चार पुत्र था। जिसमें जुबेर तीसरे नंबर पर था। जुबेर की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व ही हुई थी। जुबेर को दो वर्ष का एक पुत्र एवं एक वर्ष की एक पुत्री है। जुबेर साहूगढ़ हाई स्कूल के सामने छोटा सा मोबाइल दुकान चला कर घर का भरण पोषण करता था। जुबेर की मौत की खबर सुनते उसकी पत्नी चीख चीख कर रोने लगी एवं बेहोश होकर सदर अस्पताल परिसर में गिर पड़ी। जुबेर की मौत से उसके घर में मातम सा छा गया है।


Spread the news