नालंदा : इस्लामपुर में युवक की गला दबाकर हत्या के मामले में सास और पुतोह गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खटोलना बीघा गांव में एक युवक की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने सास और पुतोह को क्या गिरफ्तार।

सूत्रों के अनुसार चंद दिन पहले खटोलना बीघा गांव में एक युवक की लाश लोधनी देवी के घर से मिली थी । जिसके बारे में तरह-तरह की बातें की गई थी। कुछ लोगों का कहना था कि यह युवक शराबी और जुए किए आदि था और इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। इसलिए कि जिस घर में उस युवक की लाश मिली वहां चुलाउ शराब का कारोबार चलता था।

दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि गलत नियत से घर में घुस गए उसके बाद हो हंगामा होने पर उसे पकड़ कर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया। यह भी बात सामने आ रही है कि युवक लालदेव बिंन ने शराब पीने के बाद छेड़खानी महिला से करने के बाद यह घटना घटी। कई जगहों पर तो लोगों का कहना है कि महिला के साथ प्रेम संबंध को लेकर या घटना घटी। स्थिति चाहे जो भी हो लेकिन इस घटना में युवक लालदेव बिंद की गला दबाकर हत्या हुई थी ।इस घटना के बाद पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद घटना की जांच में जुट गई और जिस घर में लाश मिली थी उसके द्वारा भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।

मृतक के पिता चंदेशर बिंद ने भी थाने में दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया था और प्राथमिकी में उन्होंने गला दबाकर हत्या करने का दो लोगों पर सिम्मी देवी उर्फ मिंता देवी और सास लोधनी देवी पर आरोप लगाया था। पुलिस इस घटना की जांच के बाद सिमपी देवी और सास लोधी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


Spread the news
Sark International School