दरभंगा : शहीदों की याद में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित, भारतीय एकता संगठन हायाघाट ने भी दी श्रद्धांजलि

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : भारत के वीर सपूतों शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के साथ-साथ पंजाब के मशहूर इंकलाबी कवि अवतार सिंह पाश की शहदत दिवस पर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये। आइसा और आरवाइए के संयुक्त तत्वावधान में 23 से 31 मार्च तक देशव्यापी शहादत सप्ताह मनाया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों का श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संदीप कुमार चौधरी, गजेन्द्र नारायण शर्मा, केशरी कुमार यादव, प्रिन्स कुमार कर्ण, रंजीत राम, डॉ. मनोज राम, धर्मेन्द्र शर्मा, रौशन कुमार, मो. तालिब, राजू कर्ण, रमण निराला आदि उपस्थित थे।

वहीं जन संस्कृति मंच और इंसाफ मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय एल.सी.ए कॉलेज में शहादत दिवस का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. शिव नारायण यादव की अध्यक्षता में किया गया।

 इस मौके पर डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, नेयाज अहमद, कल्याण भारती, संतोष कुमार यादव, डॉ. राम अवतार यादव, श्याम सुंदर यादव, प्रिन्स कुमार कर्ण, डॉ. मिथिलेश कुमार यादव, भूषण मंडल, डॉ. दयानाथ, डॉ. रामनंदन यादव, डॉ. संजय कुमार सहनी, लक्ष्मण पासवान, मनोज महतो आदि उपस्थित थे।

उधर हायाघाट की एक स्वयं सेवी संस्थान भारतीय एकता संगठन ने भी कार्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया गया।

 इस कार्यक्रम में संगठन के सचिव मो० तहसीन आलम, श्याम किशोर प्रसाद (दिलिप शाह), शहवाज चौधरी, मो० ओसैद, अब्दुल कुद्दुस, नवाज अली, नितीश कुमार गुप्ता, विनित कुमार सिंह, पंचम कुमार सिंह, चंदन सिंह, अजय कुमार साह, नरेश बैठा, मो० मजहर (सोनु), मो० नाज, सहजादे, इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School