मधेपुरा : जानकी नवमी के अवसर पर तीन दिवसीय यज्ञाधिवेशन की तयारी को लेकर बैठक

Spread the news

वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी 13 मई, दशमी 14 मई और एकादशी 15 मई को मधुबन में होगा यज्ञाधिवेशन   संत रामेश्वरानंद जी महाराज, अंतरराष्ट्रीय मानस प्रवक्ता राम बालक दास जी महाराज, राधा भक्ति भारती, आकाशवाणी कलाकार चंदन कुमार आयोजन में प्रवाचक के रुप में भाग लेंगे  बैठक में यज्ञाधिवेशन को सफल बनाने का लिया गया निर्णय 

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुबन पंचायत के मध्य विद्यालय मधुबन के प्रांगण में जानकी नवमी के अवसर पर तीन दिवसीय यज्ञाधिवेशन आयोजन को लेकर अवकाश प्राप्त शिक्षक रामविलास पासवान की अध्यक्षता में अखिल भारतीय मानस प्रचार संघ के सदस्यों और युवा शक्ति कमेटी के युवकों का बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी 13 मई, दशमी 14 मई और एकादशी 15 मई को मधुबन में तीन दिवसीय यज्ञाधिवेशन के सफल आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया कि चुनाव खत्म होते हैं ध्वजारोहण से पूर्व संपूर्ण मधुबन पंचायत के ग्रामीणों को ध्वनि विस्तारक यंत्र और ढोलहा दिलवाकर पुनः एक बैठक की आयोजन की जाएगी। जिसमें यज्ञाधिवेशन आयोजन कमेटी का चयन किया जाएगा और यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों के साथ मंत्रणा की जाएगी।

यज्ञाधिवेशन में क्षेत्रीय मंत्री लखन लाल दास ने बताया कि उत्तर प्रदेश जौनपुर से संत रामेश्वरानंद जी महाराज, अंतरराष्ट्रीय मानस प्रवक्ता राम बालक दास जी महाराज, झांसी से राधा भक्ति भारती, भागलपुर पटना के आकाशवाणी कलाकार चंदन कुमार आयोजन में प्रवाचक के रुप में भाग लेंगे। इन सभी लोगों के यज्ञाधिवेशन में भाग लेने की स्वीकृति मिल चुकी है।

बैठक में मानस संघ के उपाध्यक्ष सत्यनारायण मेहता, बिजेंद्र मेहता, जय कांत मेहता, लखन देव मेहता, रणविजय पासवान, उमा शंकर मेहता, अशोक मेहता, गोपाल मेहता, दरोगा मेहता, वासुदेव मेहता, कमलेश्वरी मेहता, भीम मेहता, राम उजागर यादव, दीप नारायण मेहता, सहित युवा शक्ति कमेटी के सभी युवक मौजूद थे।


Spread the news