मुजफ्फरपुर : स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : जिले में एक ऐसा भी स्कूल है जहाँ पर गरीब परिवार के बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाती है। जी हाँ, मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक से सटे रेलवे गुमटी नम्बर 84 के निकट एक विद्यालय है, जहाँ पर गरीब एवं असहाय बच्चे को फ्री में शिक्षा की व्यवस्था है। इतना ही नही इस विद्यालय में वैसे बच्चों को फ्री में विद्यालय के निर्देशक के तरफ से ड्रेस और पुस्तक की भी व्यवस्था कराई जाती है।

 इस विद्यालय में प्ले से आठ तक की कक्षा संचालित की जाती है। शुक्रवार को विद्यालय में वार्षिक परीक्षा की परिणाम घोषित किया गया जिसमे अव्वल क्षेणी के छात्र-छात्राओं को पुरिष्कृत किया गया । साथ जो विद्यार्थिय विद्यालय टॉप अपना स्थान बनाया उन्हें भी पुरिष्कृत किया गया ।

विद्यालय के निर्देशक राहुल कुमार ने कहा कि यह विद्यालय गांव समाज मे निरक्षर को दूर करने के लिए है जिसको सहयोग राशि पे चलाई जाती है। आज के जमाने में गांव के लोगो का साक्षर होना बहुत जरूरी है। मैं यह विद्यालय सेवा भाव से अपने समाज के सहयोग से चलाता हूँ। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अनामिका कुमारी ने बताए कि हमारे विद्यालय में हिंदी माध्यम की पुस्तकें चलाए जाते है जिससे कि हमारे समाज मे मातृभाषा हिंदी का लोगो के अंदर कायम रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे । जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि सहयोग राशि मे जो यह व्यवस्था इस स्कूल में है वह बड़े से बड़े विद्यालय में भी नही दी जाती है जो स्कूल मनमाना पैसा वसूल रहे है वो भी ऐसी सुबिधा नही देते । इस विद्यालय के निर्देशक बहुत ही भावुकता से इस विद्यालय को चला रहे है इस समारोह में काफी संख्यां अभिभावक और अन्यं लोग उपस्थित थे।


Spread the news