नालंदा : होलीका दहन विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा वसोडीह गांव, एक महिला की मौत 

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के बेन थाना क्षेत्र स्थित वसोडीह गांव में होलिका दहन के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और होली के रंग में उस वक्त भंग पड़ गया और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी शुरू हो  गई । इस घटना में एक महिला को गोली लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । महिला विजेंद्र प्रसाद की पत्नी रिंकी देवी बताया जा रहा है।

गोलीबारी के दौरान वह घर से बाहर किसी कार्य हेतु निकली थी, इसी बीच गोली की शिकार हो गई और घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । सूत्रों के हवाले से माने तो बीती रात होलीका दहन को लेकर उमेश यादव और बिजेंदर यादव के बीच विवाद हुआ था, उमेश का कहना था कि जिस जगह पर होलिका दहन किया गया जा रहा है उसके पास के खेत में उसका फसल मसुर लगा हुआ था फसल बर्बाद होने के डर से उसने थोड़ा दूर पर होलिका दहन करने को कहा, इस पर गांव वाले राजी नहीं हुए और वहीं पर होलीका दहन (अगजा) जलाया गया ।

सुबह फसल बर्बाद होते देखकर गुस्सा में आकर गाली-गलौज करते हुए दोनों गुट में जमकर मारपीट हुई और गोलीबारी की नौबत आ गई और दोनों ओर से गोलीबारी की गई। बेन थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि उमेश यादव गुट के द्वारा की गई गोलीबारी में विजेंद्र यादव की पत्नी को गोली लगी है। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना स्थल से कारतूस के चार खोखा बरामद किया गया है। फिलहाल मृतका के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है

बहरहाल इस घटना के मुख्य अभियुक्त उमेश यादव व उसके सहयोगियों को दबोच ने में पुलिस जुटी हुई है, जबकि उमेश यादव की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


Spread the news