पटना : ग्रीन हाऊसिंग की ओर से कासा पिकोला रेस्टूरेंट में संगीतमय होली का भव्‍य आयोजन

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : पटना ग्रीन हाऊसिंग की ओर से आज राजधानी पटना के कासा पिकोला रेस्टूरेंट में संगीतमय होली का भव्‍य आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के सीएमडी व बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू ने कहा कि होली भारत की बहुरंगी संस्‍कृति का प्रतीक है। यहां अलग – अलग धर्मावलंबियों और जाति समाज के अंदर आयी विसंगतियों को विजय पाने के लिए रंग बिरंगी होली का आयोजन किया गया। इसमें आज कदम ने पर्यावरण को ध्‍यान में रखकर संगीतमय फूलों की होली का आयोजन किया गया। इसमें सभी समाज के लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती दिल मणि मिश्रा ने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वे होली के पर्व को भाईचारा के साथ मनायें और अपनी भावनाओं का सकारात्‍मक प्रदर्शन करें। और ध्‍यान रखें कि किसी का नुकसान नहीं हो। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान होने से बचाने का संकल्‍प लें। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि रंग गुलाल होली का प्रतीक है, इसलिए यहां अपनी बहुरंगी संस्‍कृति को ध्‍यान में रखकर हर्बल गुलाल भी लोगों ने एक दूसरे को लगाए और आपसी भाईचारे का परिचय दिया।

आयोजित होली मिलन समारोह में गंगा मुक्ति अभियान के प्रणेता विकास चंद्र गुड्डू बाबा समाज सेविका अंजू देवी समाजसेवी व साहित्यकार धनंजय कुमार सिन्हा चर्चित युवा व्यवसाई धनंजय चौबे समेत कई लोग मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School