नालंदा/बिहार : जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए निर्धारित नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र भवन एवं ईवीएम-वीवीपैट के स्टोर रूम का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया । जैसे ईवीएम एवं वीवीपैट को रखने हेतु जमीन पर प्रिंट से बूथ की संख्या लिखने व उनके ईवीएम एवं वीवीपैट को रखने में जितनी जगह की आवश्यकता होगी उसी के अनुरूप मार्किंग करने का निर्देश दिया । प्रत्येक मतगणना कक्ष में अभ्यार्थियों के काउंटिंग एजेंट के जाने हेतु अलग – अलग वेरीगेटिंग और गैलरी बनाने का भी निर्देश दिया । मतगणना केंद्र परिसर का नक्शा बनाकर बैरिकेडिंग और सुविधाओं के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। सभी ब्रिज गृह एवं मतगणना केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं मानक के रूप में सभी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया ।
निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल, एसडीपीओ इमरान प्रवेश, नालंदा कॉलेज के प्राचार्य ,उपनिदेशक निर्वाचन पदाधिकारी ,ब्रिज ग्रह कोषांग के नोडल पदाधिकारी शाह कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे।