दरभंगा : प्रोफ़ेसर हरगानवी की किताब का विमोचन

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : उर्दू के जाने-माने साहित्यकार एवं आलोचक प्रोफ़ेसर मनाजिर आशिक हरगानवी की किताब “भीगी हुई लड़की” का विमोचन उर्दू के साहित्यकार डॉक्टर मुश्ताक अहमद, प्रधानाचार्य सी० एम० कॉलेज, दरभंगा ने आज कॉलेज परिसर में किया।

डॉक्टर अहमद ने कहा की प्रोफ़ेसर हरियाणवी उर्दू के स्थापित लेखक हैं। उनकी अब तक 231 किताबें प्रकाशित हो चुकी है। यह मेरा सौभाग्य है कि आज प्रोफेसर हरगानवी दरभंगा आए हैं और अपनी किताब का विमोचन मुझसे कराया है। ज्ञातव्य हो की डॉक्टर मधुकर गंगाधर के उपन्यास “भीगी हुई लड़की” का यहां उर्दू अनुवाद है।

इस अवसर पर डॉक्टर इमाम आजम, डॉक्टर आलमगीर शबनम , हैदर वारसी , प्रोफेसर करीम आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School