दरभंगा : न्यूज़ीलैंड में मस्जिद में हुए आतंकी हमले में मृतकों के लिए श्रधांजलि सभा और कैंडल मार्च 17-18 मार्च को : माले

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि न्यूज़ीलैंड के मस्जिद पर आतंकियों द्वारा किया गया हमला से 49 मुस्लिम समुदाय के लोगों की जान गई है। हम सभी प्रकार के आतंक का विरोध करते है और सख्त कारवाई की मांग करते है। मृत नागरिक को श्रद्धांजलि देता हूँ।

जिले के गाँव पंचायत में कैंडल मार्च और श्रधांजलि सभा का आयोजन 17-18 मार्च को इंसाफ मंच, आइसा, आर वा ए जसम, ऐपवा करेगा और श्रधांजलि अर्पित की जाएगी और आतंकवाद के खिलाफ विरोध कर कारवाई की मांग की जाएगी।


Spread the news
Sark International School