शराब कारोबारियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कारवाई, दो कारोबारी गिरफ्तार, सात बाइक सहित शराब को किया जब्त

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : पुलिस ने शराब के कारोबार में लिप्त कारोबारी सहित तारी की दुकानों पर छापेमारी कर दो युवक शराब के साथ बिना नम्बर के सात बाइक को ज़ब्त करते हुए दर्जनो झोंपड़ियों से ताड़ी/अवैध शराब को जब्त किया है ।

पूरी करवाई एसएसपी आवास सिकंदरपुर से लेकर पुलिस लाइन तक पूरा कुंडल इलाके में की गई। सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में आज शाम को एसएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में सिटी एसपी, एडिसन एसपी, डिप्टी एसपी नगर, इन्स्पेक्टर टाउन, सिकंदर पुर प्रभारी,इन्स्पेक्टर नवीन,चार स्वान डॉग हैंड्लर सहित तथा 150 जवान अर्धसैनिक बल की जिसमे महिला और पुरुषों शामिल थे।

 वहीं इस करवाई पर उन्होंने कहा कि अब शहर के शराब कारोबारी की खैर नही, लगातार चलेगा अभियान।


Spread the news
Sark International School