मधेपुरा : सन्तमत-सत्संग का 37वां जिला वार्षिक अधिवेशन आज से, साधुपुर कोरचक्का मे , तैयारी पूरी

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के बुधामा पंचायत साधुपुर कोरचक्का में मधेपुरा जिला सन्तमत-सत्संग 37वां वार्षिक अधिवेशन, आज होने जा रहा है। सन्तमत-सत्संग रविवार एवं सोमवार को प्रातः 06:00 बजे से भजन स्तुति-विनती, 11:00 बजे से सन्त सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज के हृदय-स्वरूप महर्षि शाही स्वामी जी महाराज के प्रिय शिष्य स्वामी चतुरानन्दजी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को स्वेच्छा से दीक्षा ग्रहण कराया जायेगा।

सद्ग्रन्थ पाठ एवं प्रवचन अपराह्न 02:00 बजे से आरंभ होगा।रात्रि 09:00 बजे से 11:00 बजे रात्रि तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम। स्वामी चतुरानन्दजी महाराज, स्वामी वेदानन्दजी महाराज, स्वामी योगानन्दजी महाराज तथा अन्य साधु महात्माओं एवं विद्वानों का भी पदार्पण होने जा रहा है। बता दें कि कोशी क्षेत्र के एकमात्र स्थल मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिला का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालुओं को आने की संभावना है।

महिला सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान

सामान्य सुरक्षा व्यवस्था के अलावा महिला सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। पुलिस बल के साथ-साथ पुरूष और महिला वॉलेंटियर्स की भी व्यवस्था की गई है। ग्रामीण व बुधामा पंचायत क्षेत्र व कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर मेहता, सचिव राजेश सिंह, टुमन कुमार मेहता, लड्डू मेहता, रमेश आचार्य, गनगन चौधरी, सुनील सिंह, केसरी पासवान, घनश्याम मंडल, सुशील मंडल, राजकुमार मंडल, नाजिर मंडल, सुरेश मंडल, दरोगी ऋषिदेव व अन्य ने दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन व ठहरने की खास व्यवस्था की गई है।


Spread the news
Sark International School