नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहार शरीफ अनुमंडलाधिकारी कार्यालय में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का नेतृत्व सदर अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल और सदर एसडीपीओ इमरान परवेज ने की। शांति समिति की बैठक में शहर के सभी वार्ड पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे की और खुशी व खुशी मनाने की आग्रह की। उन्होंने कहा की कोई भी पर्व खुशी बांटने के लिए आता है और मिल बांट कर खुशी मनाने का अनुभव ही कुछ और होता है। इस अवसर पर एसडीपीओ इमरान प्रवेश ने कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्वक और भाई चारगी के साथ मिलजुल कर खुशी बांटते हुए मनाए । उन्होंने कहा कि पिछले सभी पर्वों में शहर में शांति व्यवस्था कायम कर एक मिसाल पैदा किया। बिहार शरीफ मखदूम उल मुल्क और बाबा मनीराम की धरती है और नालंदा से पूरी दुनिया को शांति का संदेश गया। इसलिए कायम रखते हुए खुशी- खुशी होली का पर्व मनाए।
इस अवसर पर विधि व्यवस्था डी एस पी संजय कुमार, बिहार शरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजीव रंजन लहरी थाना इंचार्ज, वीरेंद्र यादव, बिहार थाना इंचार्ज दीपक कुमार सोह, सराय थाना इंचार्ज धनंजय कुमार और दीपनगर थाना इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार के अलावा वार्ड पार्षद नीरज कुमार, दिलीप कुमार यादव सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकबर अली, रंजन रजक, मीर अरशद हुसैन, मोहम्मद अकबर आजाद, अनिल कुमार ,हाजी मजहर आलम, पप्पू यादव और सैयद अतीक उर रहमान के अलावा काफी संख्या में लोग शांति समिति की बैठक में उपस्थित थे।