दरभंगा : नोड़ल पदाधिकारियो को निर्वाचन कार्य मे तेजी लाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा०त्यागराजन द्वारा एक बैठक आहूतकर निर्वाचन तैयारी कार्य की समीक्षा किया गया। कार्मिक कोषांग की समीक्षा में पाया गया कि 15,826 कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है और सभी कर्मियो को एसएमस भी भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र का तामिला दो दिनो के अन्दर कराने को कहा।

मत पत्र कोषांग के प्रभारी द्वारा बताया गया कि मत् पत्र मुद्रण हेतु विधान सभावार डाटा तैयार कर लिया गया हैं। ई वी एम/वी० वी० पेड कोषांग के प्रभारी को बज्रगृह कि मरम्मती कराकर तैयार कर लेने हेतु निर्देशित किया गया है। सामग्री कोषांग के प्रभारी को मतदान दलो को उपलब्ध कराये जाने वाली सामग्री समय से प्राप्त करा लेने हेतु सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। वाहन कोषांग प्रभारी द्वारा बताया गया कि भी एम एस पोर्टल पर वाहनो की इन्ट्री कराई जा रही है जो समय से हो जाएगी। प्रशीक्षण कोषांग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोलिगं पार्टी का प्रशिक्षण 25 मार्च से कराया जाएगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कम्युनिकेश्न प्लान कोषांग के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी सम्पर्क संख्या का सत्यापन करा लिया जाय।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा हिदायत दिया गया कि जिस कोषांग के कार्य मे कोई कमी रह जाएगी उसकी पूरी जबाबदेही उस कोषांग की ही होगीं।

इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरीय एवं नोड़ल पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news