नालंदा : जिलाधिकारी ने जिला परिवहन कार्यालय और पर्यवेक्षण गृह का अचानक किया निरीक्षण

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अचानक जिला परिवहन कार्यालय एवं पर्यवेक्षण गृह में निरीक्षण किया। उन्होंने जिला परिवहन कार्यालय में सभी काउंटर पर जाकर बारीकी से जांच किया और कार्यरत कर्मियों से भी बातचीत की ।

मौके पर उपस्थित लोगों ने भी जिला पदाधिकारी से बातचीत हुई और परिवहन कार्यालय में कार्य करने में किसी भी तरह की घटनाएं के बारे में जानकारी ली। वहां पर व्यवस्था समान रूप से संतोषजनक पाया गया । पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी खिड़कियों में जाली लगाने का निर्देश दिया बाउंड्री वाल को ऊंचा करने कटीला तार लगाने हेतु जाल लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने परीक्षण गृह में अधीक्षक को परिसर में किसी भी तरह के मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।गृह में आवासीय बच्चों के मनोरंजन के लिए व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया ।

उन्होंने किचन का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता युक्त ब्रांडेड खाद सामग्री का भी उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि भोजन मीनू के अनुसार दिया जाए तथा इसमें गुणवत्ता युक्त खाद सामग्री उपयोग किया जाए इस दौरान नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल पर्यवेक्षक ग्रह के अधीक्षक, सहायक निदेशक ,बाल संरक्षण इकाई के इस अवसर उपस्थित थे।


Spread the news