मुजफ्फरपुर :  भारी मात्रा में देशी शराब बनाने के उपकरण बरामद

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार  : गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी क्षेत्र में भारी मात्रा में देशी शराब को बनाने वाले उपकरण को बरामद किया गया है । बता दें कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सभी सामान को बरामद किया है वहीं कारोबारी फरार हो गया।

यह करवाई बेनीबाद ओपी के हनुमान नगर गांव में किया गया है। बेनीबाद ओपी के थानेदार लाल बिहारी गुप्ता ने दी मामले की जानकारी।
जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर चला जागरूकता अभियान : जिला के जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और महिलाओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया और साथ ही निष्पक्ष चुनाव और भयमुक्त को वोटिंग करने के लिए दिलाई गई शपथ।

महिला थानेदार ज्योति कुमारी को दी गई भावभीनी विदाई : मुज़फ़्फ़रपुर जिला की महिला थानेदार ज्योति कुमारी को आज उनको स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गई।

बता दें कि युवा व्यवसाई संघ व्यवसायिक संघर्ष मोर्चा, जिला शांति समिति, निगम पार्षद के द्वारा दिया गया। बता दें कि पुरानी बाजार क्षेत्र में महिला थाना खुलने के बाद यहां के माहौल में काफी शांति आया साथ ही बालिका गृह कांड मामले में केस की आईओ बनी ज्योति कुमारी सुर्खियों में आई थी।

अंतरराष्ट्रीय किडनी दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन : मुज़फ़्फ़रपुर शहर के एक निजी अस्पताल में आज अंतरराष्ट्रीय किडनी दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शहर के किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया मानव शरीर की सबसे महत्वपूर्ण अंग हमारी भागमभाग भड़ी दौर से आज प्रभावित हो रही है । साथ ही किंडनी कि सुरक्षा और सुरक्षा को लेकर जागरूक होने की है जरूरत, किडनी जनित बीमारियों को किया जा सकता है ठीक अगर सही समय पर सही इलाज और उचित मार्गदर्शन मिल सके।

आधुनिक जीवनशैली, जंक फूड, खान पान के असमय और पेनकिल्लर दवाइयों का लगातार उपयोग समस्या बढ़ा रही है । जीवन शैली में बदलाव, नियमित खान पान सहित कई बर्ताव से बचाया जा सकता है इसको।


Spread the news