मधेपुरा : आंगनवाडी सेविका को दिया गया टेटनस डिप्थीरिया वेक्सीन का एक दिवसीय प्रशिक्षण

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के समुदाय स्वास्थ केंद्र स्थित सभागार धवन में नोडल पदाधिकारी डॉक्टर जावेद द्वारा टेटनस डिप्थीरिया वेक्सीन से संबंधित आंगनवाडी सेविका को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

डॉ जावेद ने सभी आगनबाडी सेविका को संबोधित करते हुए कहा गर्भावस्था की शुरुआत में गर्भवती महिला को टेटनस का टीका लगाया जाता था। अब उसके जगह पर गर्भवती महिला को (टीडी) वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा जिससे टेटनस रोग के साथ साथ डिप्थीरिया रोग से पूर्ण रूप गर्भवती महिला को बचाया जा सकता है। साथ ही 7 वर्ष से 16 वर्ष तक के बालक/बालिका को टेटनस डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा।

प्रशिक्षण में मौजूद बाल विकास कार्यालय के एलएस माधुरी कुमारी, बृजेश कुमार, प्रेम शंकर कुमार,अजीत कुमार गुप्ता सहित मुख्य रुप से आंगनवाडी सेविका मौजूद थी।


Spread the news