मधेपुरा :  घैलाढ़ में भारत बंद का मिला-जुला असर

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर मंगलवार को एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में महागठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता ने भारत बंद का घैलाढ़ में मिला जुला असर रहा ।

सुबह होते ही राजद के कार्यकारी अध्यक्ष दीपनारायण यादव, लोजद के प्रखंड अध्यक्ष शिव नारायण मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने घैलाढ़ पहुंचकर मुख्य चौराहे को जाम कर दिया । देखते ही देखते जाम लग गई । बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में घूम घूम कर बाजार बंद करने की अपील की हालांकि बाजार बंदी का असर नहीं देखा गया ।

आरक्षण के खिलाफ नारे लगा रहे कार्यकर्ता व कार्यकरणी अध्यक्ष दीपनारायण यादव का कहना था कि आरक्षण जाति के हिसाब से नही बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग को मिलना चाहिये, ताकि हर वर्ग के लोग समाज की मुख्य धारा में आ सके । उन्होंने कहा मोदी सरकार ने आरक्षण तेरह प्वाइंट रोस्टर लाया जो गलत है इससे पहले दो सौ प्वाइंट का रोस्टर था उसमें पिछड़ा,  अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, अनु जनजाति को नोकरी में अधिक सीट मिलता था । वही मोके पर प्रो अमरेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ट के अध्यक्ष दिनेश साह, महादलित प्रकोष्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र राम, युवा कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कुमार मंटु, एलजेडी के राजनन्दन यादव, प्रमोद यादव, अशोक यादव, दीपेंद्र यादव, संजोव महतो आदि अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School