सारण/बिहार : सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भारती जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से पीडब्लूडी द्वारा केंद्रीय सड़क निधि से प्रभुनाथ नगर में 1.2 किलोमीटर पथ का निर्माण का कार्यारंभ 08 मार्च से शुरू किया जायेगा। निर्माण कार्य में लगने वाले संयंत्र निर्माण स्थल पर पहुंच गये है।
साढ़े पांच करोड़ की लागत से सात मीटर चौड़ा बनने वाले इस पथ के साथ-साथ नाली निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि पथ के साथ ही प्रभुनाथ नगर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नाली का भी निर्माण कराया जायेगा।
विदित हो कि सांसद श्री रुडी ने छपरा शहर में जल जमाव और पानी निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डा॰ सी॰एन॰ गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, निगम के अधिकारियों व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, डीडीसी एवं उप समाहत्र्ता सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
बैठक के उपरान्त श्री रुडी ने सभी के टांड़ी पर, प्रभुनाथ नगर आदि मुहल्लों का भ्रमण किया था। भ्रमण के दौरान श्री रुडी ने मुहल्लों की समस्याओं को निकट से देखा था और इसके निदान पर अधिकारियों के साथ ही स्थानीय नागरिकों के साथ विमर्श किया था। श्री रुडी ने स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया था कि निकट भविष्य में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही सड़क के साथ ही पक्की नाली का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से किए अपने वादे के अनुरूप कार्य किया और केंद्रीय सड़क निधि के माध्यम से इस पथ के साथ-साथ पक्की नाली निर्माण के लिए राशि आवंटित करवा ली।
इस संदर्भ में बातचीत के क्रम में श्री रुडी ने कहा कि अब इस स्थान पर जल जमाव व निकासी समस्या को दूर हो जायेगा और स्थानीय नागरिकों को सड़कों के साथ ही पक्की नाली की व्यवस्था हो जायेगी। सांसद श्री रुडी ने बताया कि इसके अतिरिक्त टांढ़ी से कदम चौक तक भी पीडब्लूडी द्वारा पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही उक्त स्थान पर भी पथ के साथ-साथ जलनिकासी के लिए पक्की नाली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन एवं जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी।