वैशाली : भारत बन्दी को सफल बनाने काफी सख्यां में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

Spread the news

मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित बाया नदी पुल को भारत बंद समर्थकों ने जाम कर दिया। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया। हालांकि बंद समर्थकों ने एमरजेंसी सेवा जैसे एम्बुलेंस, परिक्षा देने वाले परीक्षार्थियों, दवा दुकानों, मरीजों को किसी तरह का बाधा नहीं दिया।

बंद समर्थकों में भीम आर्मी के साथ राजद, बाम पंथी, ए0 आई0 एस0 एफ0, आदि दलों के कार्यकर्ताओं ने महुआ बाजार को पूर्णतः बंद कराते हुए यातायात ठप कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव, राजीव कुमार, बालेन्द्र दास, जगदेव राम, आलोक कुमार भंडारी, मुन्ना सरकार, रामा शंकर यादव, पारस नाथ सिंह, सुरेंद्र प्रभाकर, राम ईश्वर राय, सुरेंद्र राय, मो0 कमल, महुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी, भीम आर्मी के देव कुमार चौधरी, शशि भारती, प्रवीण कुमार, मिथिलेश दास, कृष्णा पासवान, राहुल कुमार, ए0 आई0 एस0 एफ0 के सफदर इशाद आदि के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता इस बन्दी में शामिल थे।


Spread the news