सुपौल : गढ्ढे में डूब जाने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में मातम

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के मुख्यालय पंचायत स्तिथ वार्ड नंबर 15 में मंगलवार को एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत गढ्ढे में डूब जाने से हो गई । जानकारी अनुसार मिथलेश कुमार मेहता की तीन वर्षीय पुत्री निशा कुमारी अपराह्न चार बजे घर से पश्चिम महज दो सौ गज दूरी कुसहा त्रासदी से बने जानलेवा गढ्ढा में खेलने के दौरान गिर गई, गढ्ढे में पानी अधिक रहने के कारण उसकी मौत पानी मे डूबने से हो गया ।

घटना की सूचना साथ मे खेल रहे बच्चों द्वारा परिजनों को दिया गया । सूचना पाकर परिजन दौड़कर घटना स्थल पर पहुँचकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गढ्ढे में घुसकर लगभग एक घन्टे तक खोजबीन किया । भाड़ी मसक्कत के बाद गहरी पानी में बच्ची का शव मिला । शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । देखते ही देखते सेकड़ो की भीड़ मृतक की घर जमा हो गया । घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा सीओ सुमित कुमार सिंह सहित थानाध्यक्ष राघव सरन को दिया । सूचना पाकर घटना स्थल पर प्रभारी अंचल निरक्षक अपने सहयोगी मुंसी बौआ मंडल एवं थाना के पुअनि शुरेश प्रसाद सिंह अपने सशत्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतू थाना लाया । थानाध्यक्ष श्री शरण ने बताया कि शव का अंत परीक्षण बुधवार को कराया जाएगा ।
इधर इस घटना को लेकर परिजन का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है । बच्ची की मां कविता कुमारी एक ही रट लगा रही थी कि हमर बाबू कहां छै हो कह कर बेहोश हो जाती थी । परिजनों द्वारा बच्ची की मां को पानी का छींटा देकर होश में लाया जा रहा था । बताया जाता है कि मृतक बच्ची तीन भाई बहन में से सबसे छोटी थी ।


Spread the news
Sark International School