
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
नयानगर/उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के बुधामा पंचायत अंतर्गत साधुपुर कोरचक्का में मधेपुरा जिला सन्तमत-सत्संग 37वां वार्षिक अधिवेशन होने जा रहा है। सन्तमत-सत्संग 17 (रविवार) एवं 18(सोमवार) मार्च 2019 को प्रातः 06:00 बजे से भजन स्तुति-विनती, सद्ग्रन्थ पाठ एवं प्रवचन अपराह्न 02:00 बजे से आरंभ होगा।
