मधेपुरा : सन्तमत-सत्संग का 37वां जिला वार्षिक अधिवेशन, 17 एवं 18 मार्च को

Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

नयानगर/उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के बुधामा पंचायत अंतर्गत साधुपुर कोरचक्का में मधेपुरा जिला सन्तमत-सत्संग 37वां वार्षिक अधिवेशन होने जा रहा है। सन्तमत-सत्संग 17 (रविवार) एवं 18(सोमवार) मार्च 2019 को प्रातः 06:00 बजे से भजन स्तुति-विनती, सद्ग्रन्थ पाठ एवं प्रवचन अपराह्न 02:00 बजे से आरंभ होगा।

फोटो :- आश्रम का निर्माण कार्य प्रगति पर

जानकारी अनुसार इस वार्षिक अधिवेशन में सन्त सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज के हृदय-स्वरूप महर्षि शाही स्वामी जी महाराज के प्रिय शिष्य स्वामी चतुरानन्दजी महाराज, स्वामी वेदानन्दजी महाराज, स्वामी योगानन्दजी महाराज तथा अन्य साधु महात्माओं एवं विद्वानों का भी पदार्पण होने जा रहा है। ग्रामीण व बुधामा पंचायत क्षेत्र के राजेश मेहता उर्फ लड्डू, सुनील सिंह, घनश्याम मंडल, सुशील मंडल, राजकुमार मंडल व अन्य ने दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रचार प्रसार के माध्यम से पधारने का अनुरोध किया। संतमत-सत्संग में पधारने वाले साधु महात्माओं व श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी जोरों पर है।


Spread the news