किशनगंज : “पैरेन्ट्स डे” अल-हीरा पब्लिक स्कूल, बहादुरगंज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : अल-हीरा पब्लिक स्कूल, बहादुरगंज के बच्चों ने “पैरेन्ट्स डे” पर बिखेरा अपना जलवा और राजस्थानी डांस पर बच्चियों ने लोगों का मनमोह लिया । जैसा कि अल हीरा पब्लिक स्कूल ने यहाँ 2010 में अपनी शक्ल अख्तियार कर 23 बच्चों से इसे शुरु किया । जिसकी कोशिश मोहतरमा नजमा नाज़ ने की और स्कूल ने अपना पहला कदम बढ़ाया । प्राईवेट स्कूलों की भरमारों के बीच “हरम एजुकेशनल एन्ड वेल फेयर ट्रस्ट” ने बहादुरगंज में इसकी यूनिट खोलने की मंजूरी दी । कुछ जगहों से कई बार इस स्कूल को अपना जगह बदलना पड़ा ।

तंगहाली और जद्दोजहद के बीच डायरेक्टर नजमा नाज़ ने हिम्मत नहीं हारी और जैसे तैसे बिना किसी के सरपरस्ती में स्कूल को खड़ी रखकर हरम एजुकेशनल ट्रस्ट के सामने एक मिशाल कायम की । जिसमें मुकामी कुछ शख्शियतों ने मोहतरमा डायरेक्टर को काफी मदद की । जिसकी वजह से आज इस स्कूल में 250 ज्यादे बच्चों को अच्छी तालीम देकर तालीमयाफ्ता बनाया जा रहा है । जहां इन्हें तालीम के साथ अदव व तहजीव और खेलकूद, मौसुकी, डांस की भी ट्रेनिंग दी जाती है । जिसकी वदौलत आज स्कूली बच्चे बच्चियों अपने आर्ट को दिखाते जलवा बिखेरा ।

खास तो ये है कि इस स्कूल और इसके बने हास्टल में सभी धर्म, मजहब के बच्चे एक अव्वल दर्जे की तालीम हांसिल कर रहे हैं । आज के प्रोग्राम में पैरेन्ट्स के अलावे ख्वातीन की एक बड़ी तायदात देखने को मिली जो अपने बच्चों के तरफ से पेश किये जा रहे प्रोग्रामों को गौर से देख रही थी ।

इस मौके पर साबिक एग्रीकल्चर डी.डायरेक्टर (हुकुमते हिन्दुस्तान) डा. पी पी सिंहा, बहादुरगंज नगर पंचायत के साबिक सदर अंजार नयीमी, स्कूल की डायरेक्टर नज़मा नाज़ और इनके कदम से कदम मिलाकर चलने वाले नसीम फैजा़न, दायमा दानिश, सुमेला दानिश और स्कूल के प्रिंसीपल राजेश कुमार के साथ सभी स्कूली स्टाफों की मौजूदगी थी ।


Spread the news