किशनगंज : अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है किशनगंज पुलिस

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में किशनगंज पुलिस को लगातार महत्वपूर्ण सफलता हांसिल होती जा रही है । एक तरफ जहाँ हत्या, अपहरण के मामलों में अपराधियों को सलाखों के भीतर डालकर मात्र दो दिनों के अंदर 12000ली.से अधिक विदेशी शराबों की खेप सहित कई तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । वहीं 18 फरवरी से 24 फरवरी 2019 तक कुल 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है ।

जैसा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्तिनुसार कोचाधामन थानाकांड सं.41/19 दि.17.02.19 में महज कुछ घंटों के भीतर एक युवती के हत्यारे को हत्या में प्रत्युक्त हथियार और बाईक के साथ गिरफ्तार कर जेल में डाल चुकी है । जिसमें गठित एस आई टी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने निर्ममतापूर्वक हत्या करने बाले अप्राथमिकी अभियुक्त तौकीर पिता मो.नईम, सा.वोहिता, कोचाधामन जिला किशनगंज को जेल भेजा है । वहीं किशनगंज थानाकांड सं.90/19 दि.19.02.19 में अपहरण के नामजद आरोपी नैयर आलम पिता जाहिद आलम, थाना जिला किशनगंज, एवं इसी थाना के कांड सं.79/19 के नामजद अभियुक्त इरशाद अंसारी, पिता स्व.रफीक अंसारी, सा.टेंगरमारी, थाना +जिला किशनगंज गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं । जबकि दो ट्रक, एक स्कारपियो, एवं चार मोटर साईकिलों को जप्त कर 12505 ली.515 एम.एल. विदेशी शराब तथा 11ली.देशी शराब जप्त करने में भारी सफलता पाई है । जबकि जप्ती मामलों में किशनगंज पुलिस ने 71 पशु, 04 मोबाइल फोन, 45 किलो वजन बाले 200बोरा यूरिया खाद, दो तिरपालों, बडा़ पलास्टिक का रस्सा, बकरी एक, भारतीय जाली नोट 13900, 1230 शीशियां ×59 एम एल, डाबर कंपनी का नकली रेपर 10290 अदद, 420 ढक्कन, केमिकल का एक खाली शीशी एक, दो मोबाईल फोन एवं लोहे का एक पंजा फाईटर को भी जप्त किया है ।       

जबकि विभिन्न माननीय न्यायालयों से निर्गत वारंट के वारंटियों क्रमशः कोढ़ोबाड़ी थाना के हरि मोहन यादव पिता विकास यादव, ग्राम सिंघीमारी मिल्लिक, मंगल सोरेन पिता लखी सोरेन सा.सिंघीमारी, टेढ़ागाछ थाना के तैसोद्दीन पिता मंजूर आलम ग्राम चरघरिया, ठाकुरगंज थाना से 1.शंभू लाल राम पिता कृष्टि लाल राम ग्राम फौदारबस्ती 2-मो.शहनवाज पिता ईस्लामुद्दीन, सा.जालमिल्लिक, एवं रियाउद्दीन पिता अकबर अली, सा.मिरजापूर और पोठिया थाना के हनीफ पिता स्व.मो.हुसैन सा.मनीगछ तथा पहड़कट्टा से कमाल पिता मोजेबुल्लाह, हैक जबरडीह नामक वारंटी शामिल हैं ।

इस प्रकार से किशनगंज पुलिस ने महज एक सप्ताह के अंदर अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल कर अपने बढ़ते कदमों की छाप छोड़ी है ।


Spread the news