दरभंगा : मन की बात कार्यक्रम को हायाघाट भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना, रैली की सफलता पर भी चर्चा हुआ

Sark International School
Spread the news

इरशाद हुसैन की रिपोर्ट

हायाघाट/दरभंगा/बिहार : आज दिनांक 24-02-29 को हायाघाट मंडल अन्तर्गत सभी शक्तिकेन्द्र के सभी बुथो पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ताओ ने ध्यान से सुना। साथ ही साथ 03-03-2019 को होने वाले संकल्प रैली को सफल बनाने हेतू सभी संकल्पित हुए।

 आगामी 26 फरवरी को कमल ज्योति योजना को कैसे किया जाएगा इस पर मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने विस्तार रुप से सभी को जानकारी दिया।इस मन की बात कार्यक्रम में डा०राम चन्द् प्रसाद, विनय कुमार चौधरी, जय गोपाल चौधरी, धीरज पण्डित, त्रिलोक नाथ राय, गुलजारी लाल साह, विभूति नारायण मिश्र, कमल किशोर चौधरी, राम नरेश मिश्र, नवीन पंडित, नारायण पंडित, भागवत गोप, राधाकान्त सिंह, जगदेव पासवान, पान दाई देवी, शिवो देवी, केशव, शिवम, रोहित आदि ने भाग लिया।


Spread the news
Sark International School