मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड व शहर क्षेत्र के विभिन्न जगहों सहित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ माँ शारदे की पूजा अर्चना की गई है। इस दौरान हंस वाहिनी वीणा धारणी मां सरस्वती की जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
वहीँ विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड व नगर क्षेत्र में पुलिस गस्ती तेज कर दिया गया है। बीआर ऑक्सफाॅर्ड पब्लिक और एमपी क्लासेस में छात्रों के द्वारा बनाए गए कलाकृतियों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। साथ ही विभिन्न क्लबों के द्वारा पंडालो का शानदार डेकोरेशन कर प्रतिमा स्थापित किया गया है। धूम धाम से मां शारदे की पूजा अर्चना की गई है। प्रखंड व नगर क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है।