मधेपुरा : लूट की घटना को अंजाम देने आये अपराधियों के मंसूबे को किया नाकाम, बाइक और देशी कट्टा छोड़ भाग खड़े हुए अपराधी

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के अंतर्गत जयरामपुर चौक से पूरब शनिवार की रात करीब 09:30 बजे बाइक सवार हथियार बंद दो अपराधियों ने एक व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन व्यवसायी ने साहस दिखाते हुए अपराधियों की मंसूबे को नाकाम कर दिया। उन्होंने अपराधी के लोडेड देशी कट्टा को पकड़ कर हल्ला करने लगा। इसी बीच अपराधियों ने स्थानीय लोगों को आते देख अपाची बाइक और देशी कट्टा छोड़कर भाग गए।

विज्ञापन

बताया गया कि जयरामपुर वार्ड 5 निवासी अनुज आनंद उर्फ बबलु शनिवार की रात करीब 09:30 सिनेमा चौक स्थित अपने दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी बीच पूजा प्रेस के समीप एक अपाची मोटर बाइक पर सवार हथियार बंद दो अपराधियों ने देशी कट्टा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन बबलू ने साहस दिखाते हुए अपराधियों की कट्टा पकड़ लिया और हल्ला करने लगा। स्थानीय लोगों को आते देख दोनों अपराधियों ने बाइक छोड़कर भाग गए।
इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया की पीड़ित व्यवसायी अनुज आनंद उर्फ़ बबलू के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है । मोटरसाइकिल के संबंध में छानबीन करने पर पता चला है कि मोटरसाइकिल पकिलपार वार्ड 2 निवासी कौशलेंद्र यादव के पुत्र राजा कुमार की है । उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी किन्तु वो फरार है।

Sark International School

Spread the news
Sark International School