मधेपुरा : उदाकिशुनगंज-भटगामा मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के कारण सड़क पर बढ़ी परेशानी, स्थानीय लोगों में आक्रोश

Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज-भटगामा मुख्य मार्ग एस एच 58 सड़क पर इन दिनों भारी वाहनों का परिचलन अचानक काफी बढ़ जाने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।
मालूम हो कि उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जड़ने वाली एन एच 31 मुख्य सड़क के कुर्सेला पुल का एक पाया क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण भारी वाहनों को माल ढुलाई के लिए नौगछिया ज़ीरो माइल से चौसा उदाकिशुनगंज एस एच 58 ही मात्र एक विकल्प रह गया है।

सनद रहे कि उदाकिशुनगंज-भटगामा मुख्य मार्ग एस एच 58 की हालत पहले से जर्जर है, ऊपर से भारी वाहनों का इस मार्ग से गुजरना किसी भी समय बड़ी घटना का कारण बन सकता है। वहीँ इस मार्ग में हमेशा जाम लगने से ना सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब है बल्कि पुलिस प्रशासन के लिए भी किसी सिरदर्दी से कम नहीं है, आलम यह है स्थानीय पुलिस को जाम से निजात दिलाने के लिए कई महत्पूर्ण काम को भी नजर अंदाज करना पर जाता है जो विधि व्यवस्था के मद्देनजर सही नहीं है।


Spread the news