वैशाली : पूर्व केन्द्रीय मंत्री पर लाठीचार्ज के विरोध में चक्का जाम, पीएम और सीएम का पुतला दहन

Spread the news

वैशाली से मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : उपेन्द्र कुशवाहा पर लाठीचार्ज के विरोध में वैशाली जिले के महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को चेहराकलां मुख्यालय चौक पर महागठबंधन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर यातायात को पूर्ण रूप से बाधित कर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाये ।

Sark International School

इस दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बन्द का समर्थन उग्र रूप होते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया ।

ज्ञात हो कि महागठबंधन के आवाहन पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा पर 2 फरवरी को हुए लाठीचार्च के विरोध में महागठबंधन कार्यकर्ताओं द्धारा बिहार बन्द को सफल बनाया।

चक्का जमा में रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध राय, हम नेता अनन्त कुमार, नितिश कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, नरेन्द्र भारती, देव प्रसाद यादव, मुकेश यादव, अनुज राय, पवन कुमार, धवेंन्द्र कुमार, उदय यादव, सुरेश राय,मो0 सरफराज एजाज, महुआ विधानसभा प्रभारी समेत अन्य महागठबंधन कार्यकर्ताओं शामिल थे।


Spread the news