नालंदा : अनियंत्रित बस पलटी खाई में, चार की मौके पर मौत, दर्जनों घायल, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को किया आग के हवाले

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : सोमवार को जिले में घटी एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर के रख दिया। हिलसा थाना क्षेत्र के चमर बीघा- दामोदरपुर के पास एक अनियंत्रित बस 20 फीट गड्ढे में जा गिरी, जिससे मौके पर ही चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए ।

इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और ग्रामीणों की मदद से बस के शीशे को तोड़ कर घायल यात्रियों को गाड़ी से बाहर निकालकर इलाज हेतु हिलसा अस्पताल और पटना भेजा गया। बताया जाता है कि जय मां शेरावाली नामक बस यात्री को लेकर पमेडी गांव से बस हिलसा के लिए खुली थी और हिलसा पहुंचने से पहले ही चमर बीघा-दामोदरपुर के पास बस ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और बस 20 फीट गड्ढे में जा पलटी, जिससे यह दर्दनाक घटना हुआ ।

Sark International School

ग्रामीणों ने बताया की मौके पर ही चार यात्री ने दम तोड़ दिया। जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं । जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को बेहतर इलाज के लिए हिलसा स्वास्थ्य केंद्र और पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगा दी, वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया जिससे कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे ।

उधर बस में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशामक गाड़ी मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पाया । अग्निशामक गाड़ी पर भी ग्रामीणों धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की।

 मरने वालों में दो रेडी गांव का निवासी बताया जा रहा है। बस यात्रियों से खचाखच भरा था। कुछ लोगों का कहना है कि बस एक गाड़ी को पास देने के चक्कर में बेकाबू हो गई और यह हादसा पेश आया । पथराव में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज मौके पर ही किया जा रहा है। जबकि हिलसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की ही मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं ।

बहरहाल खबर लिखे जाने जाने तक मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी थी और हिलसा डीएसपी भी मौके पर  पहुंचकर हालात का जायजा लेते नजर आये, वहीँ स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।


Spread the news
Sark International School