मधेपुरा : स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष, डा रीता सिंह को किया गया सम्मानित

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बी एन मंडल विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा शैक्षणिक माहौल बनाने में लगातार तीन सेमिनार के सफल आयोजन होने पर बीएनएमयू प्रतिकुलपति सह भारतीय फैशन संघ भागलपुर चैप्टर के संयोजक प्रो डा फारुख अली ने स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डा रीता सिंह को सम्मानित किया।

मौके पर प्रतिकुलपति ने कहा कि सेमिनार के माध्यम से गृह विज्ञान विभाग ने कोसी क्षेत्र में पोषण सुधार पर लोगों को जागरुक किया है। साथ ही छात्रों को इसके प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया है। ऐसे सेमिनार से छात्रों को जीवन शैली में सुधार करने की सीख मिली है।

Sark International School

 उन्होंने कहा कि भारतीय फैशन संघ और बीएनएमयू गृह विज्ञान विभाग का सराहनीय प्रयास से विश्वविद्यालय की साख बढ़ी है। कई बाहर के विद्वानों को सुनने का मौका मिला है।  उन्होंने डा रीता सिंह को ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे कर लोगों की जीवनशैली की जानकारी लेने का आग्रह किया।

 इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा रीता सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के सहयोग से व शैक्षणिक माहौल बनाने का भरपूर प्रयास कर रही हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 मौके पर गृह विज्ञान की नवनियुक्त प्राध्यापिका डा प्रियंका कुमारी, डिग्री कॉलेज सुपौल कि डा रूपा कुमारी, जय श्री कुमारी, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School