मधेपुरा : बेहतर संचालन हेतु घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेक्टर 3 की बैठक

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार :  प्रखंड क्षेत्र के कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परमानपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन  हेतु बाल विकास परियोजना अंतर्गत सेक्टर 3 की बैठक महिला पर्यवेक्षिका मीना चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पं चायत भतरंधा परमानपुर चित्ती बरदाहा सेक्टर में पड़ने वाले पंचायत के अंतर्गत 35 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए एलएस मीणाचन्द ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्रों के  बेहतर संचालन के उद्देश्य से सेक्टर में विभक्त किया गया है। सेक्टर बैठक प्रत्येक महीने की जाती है। बैठक में विभाग के नये निर्देश की जानकारी सेविकाओं के बीच दी जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र संचालन में समय सीमा का पालन होना चाहिए। स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच बौद्धिक ज्ञान अवश्य दें, ताकि आगे की शिक्षा प्राप्त करने में बच्चे को कोई कठिनाई न हो। साथ ही विभागीय मेन्यु के अनुसार पोषाहार मिलना चाहिए। केन्द्र संचालन के लिए बच्चों के बीच स्वास्थ्य जांच, ग्रोथ चार्ट अवश्य पालन होना चाहिए। केंद्र के संचालन से संबंधित जो भी रजिस्टर है, उसे प्रत्येक दिन संधारित किया जाना चाहिए।

इस दौरान सेविका को  निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र में शिशु मृत्यु दर रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से सहायता लेकर अति कुपोषित बच्चे, गर्भवती, धातृ माताओं की देखभाल व ससमय इलाज की सलाह दी ।


Spread the news