समस्तीपुर : भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी प्राणों की आहुति देने वालों को किया गया याद

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : ताजपुर डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर मे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं ल.ना.मि.वि.दरभंगा के निर्देशानुसार “भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे अपने प्रणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण “कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ.अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया ।

इस से पूर्व डॉ.फर्जाना बानो अजीमी ने छात्रों को स्वतंत्रता मे अपने प्रणों की आहुति देने वालो वीर पुरुषों के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया । इसमे डॉ.विनीता कुमारी, प्रो.रजत शुभ्र दास, यदुनाथ शरण यादव, जय नारायण सिंह, सरयुग महतो, बलिराम ठाकुर, अजीत कुमार, सौरभ कुमार धर्मेंद्र, शेखर, रंधीर के अलावे छात्र /छात्रों में पुष्पा, सीतवत, रोजी, स्नेलता, लक्ष्मी, रूची, मधु, राजेश, गुलशन, अमर, विवेक, रमेश, अरुण, दानीश, लड्डन, सदरे आदि ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया ।

Sark International School

शहीद कमांडो सुनील कुमार शास्त्री की 18 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी 

ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के भेरोखड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 03 में शहीद स्मारक पर अमर शहीद पारा कमांडो सुनील शास्त्री की 18 वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेश राय ने की। वहीँ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन कमलेश सहनी ने स्मारक स्थल पर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण (श्रध्दांजलि) समर्पित किये।

इस अवसर पर शम्भू लाल साह, वासूदेव साह, सुशील चौवे, सुनील कुमार, धीरेंद्र कुमार धीरज, राज कुमार पंडित, ज्याउररहमान उर्फ हीरा, अशोक नायक, सुभाष झा, कपिलदेव उपाध्याय, प्रशांत ठाकुर, गंगाधर उपाध्याय, राजीव सूर्यवंशी, यशवंत पाण्डे, अरूण भंडारी, दिनेश पंडित आदि ने भी श्रध्दांजलि समर्पित किये।


Spread the news
Sark International School