मधेपुरा : बिना प्राक्कलन राशि, बिना बोर्ड लगाए अवैध ढंग से चल रहे गली-नाली निर्माण कार्य को वीडियो ने रोका

Sark International School
Spread the news

गुलजार आलम
संवाददाता
बिहारीगंज
मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत हथिऔंथा पंचायत वाई 4 के वार्ड सदस्य मो नसीम और पंचायत सचिव मो नसीम चाँद के द्वारा सात निश्चय योजना में भारी लूट की मंशा से बिना प्राक्कलन, बिना बोर्ड लगाए अवैध ढंग से गली नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी ने योजना स्थल का निरीक्षण कर गली नाली निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है।

प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी ने बताया कि बिना प्राक्कलन बनाए, बिना बोर्ड लगाए अवैध ढंग से गली नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था जो कि भारी वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से काम को रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले प्राक्कलन बनेगी फिर बोर्ड लगेगा उसके बाद गली नाली निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। ग्रामीणों की माने तो हथिया औंधा से मुसहरी रेंन टोला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मार्ग ढलाई रोड से बिल्कुल सटे नाला निर्माण किया जा रहा था जो कि इस मार्ग पर चलने वाले राहगीरों और छोटी बड़ी वाहनों के लिए बिल्कुल ही खतरनाक साबित हो सकता था।

फोटो: – अवैध ढंग से चल रहा नाली निर्माण कार्य

ज्ञात हो कि यह प्रधानमंत्री सड़क मार्ग बिहारीगंज से हथियोंनधा होते हुए पूर्णिया जिला जाती है। इस माग॔ से छोटे बड़े गाड़ी का हर हमेशा परिचालन होते रहता है। ढलाई रोड से बिल्कुल सटे ही गली नाली का निर्माण किया जा रहा था। एकल मार्ग रहने के कारण छोटी बड़ी गाड़ी को आने जाने के दौरान साइड लेने में सड़क से सटे नाली निर्माण कार्य होने से दुर्घटना का अंदेशा जताया। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य और पंचायत सचिव की मिलीभगत से गली नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा था इन लोगों ने पूर्व से ही 7 निश्चय योजना में भारी लूट मचाने का मंशा पाले हुए था। इन सब सारी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की और ने निर्माण कार्यस्थल का जांच कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।


Spread the news
Sark International School