समस्तीपुर :  हर्षौल्लास के साथ मनाया गया 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

समस्तीपुर/बिहार : गणतंत्र दिवस के 70 वें समारोह के अवसर पर अलग अलग स्थांनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा कार्यक्रम आयोजित करने का समाचार मिले हैं। स्थानीय पटेल मैदान में आयोजित सरकारी समारोह में समस्तीपुर जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया तथा गार्डों की सलामी ली।

उन्होंने अपने सम्बोधन में जाति धर्म से ऊपर उठकर समाजिक सौहार्द सदभाव कायम रखने का आहवान किया। उन्होंने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए तमाम सेनानियों के नमन किया तथा कहा कि उस लड़ाई में समस्तीपुर जिले का योगदान भुलाया नही जा सकता।

 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर सहित अन्य वरीय अधिकारी न्यायीक दण्डाधिकारी तथा भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा 11 झांकियां का भी प्रदर्शन किया गया।
इसी तरह जिलाधिकारी ने समाहरणालय में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और उपस्थित लोगों के बीच मिठाईयां वितरित किए गए। जिला सत्र न्यायाधीश कार्यालय में जिला जज ललन राय श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया, समस्तीपुर समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष प्रेम लता, सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मण्डल, पुलिस अधीक्षक के आवास पर पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर, पुलिस उपाधीक्षक आवास पर पुलिस उप कप्तान प्रीतिश कुमार, बिहार राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के समस्तीपुर कार्यालय में जिला प्रबन्धक हरि मोहन झा, पुलिस लाइन में एस पी,नगर थाना में थानां अध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार,मुफस्सिल थाना में संजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।

उधर पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक रविन्द्र कुमार जैन, मिथिला दुग्ध उदपाद समिति के प्रशासनिक भवन में संघ के अध्यक्ष उमेश राय ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।
इसी तरह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में जिला संयोजक कृष्ण कुमार, भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, राजद जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, जदयू जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अश्वमेंघ देवी,कांग्रेस जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष मो0 अबू तमीम, लोजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा, रालोसपा जिला कार्यालय में अनन्त कुशवाहा, युवा क्रांतिकारी पार्टी कार्यालय में रमेश कुमार झा, जन अधिकार पार्टी कार्यालय में राम वृक्ष राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसी तरह वारिसनगर प्रखंड में प्रमुख रामा साह, सीडीपीओ कार्यालय में वर्षा सिन्हा, वारिसनगर थानां में थानां में पवन कुमार, पीएचसी में राम चन्द्र महतो ने झंडा तोलन किया। समस्तीपुर जिला वाणिज्य उद्योग परिषद कार्यालय में परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार खेमका, दिल्ली पब्लिक स्कूल मुक्तापुर में प्राचार्या शालिनी कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।


Spread the news
Sark International School