समस्तीपुर : महंथ विशेश्वर दास एवं डां0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार :  डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय, ताजपुर मे महाविद्यालय के भूमिदाता महंथ विश्वेश्वर दास एवं शिक्षाविद डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमाओं का अनावरण  ल.ना.मि., विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया । इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने और मंच संचालन डॉ फरजाना बानो अजीमी ने किया ।

कुलपति ने अपने संबोधन मे महाविद्यालय भूमिदाता महंथ जी के जीवन पर प्रकाश डाला, वही गॉव मे अवस्थित इस महाविद्यालय के विकास को देखकर इसके प्रधानाचार्य की भी प्रशंसा की। उन्होने बताया कि गॉव से ही लोग शहर मे बसते है, इसलिए यहा से ही विकास आवश्यक है । अपने अध्यक्षीय संबोधन मे महाविद्यालय का विकास किस प्रकार हुआ और कैसे लोगो ने मेहनत से महाविद्यालय के विकास मे अपना योगदान दिए इसपर विस्तार से प्रकाश डाला । सभा को संवोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.राम लाल महतो ने महंथ जी के कृतज्ञता एवं उनके रास्ते पर चलने को विस्तार से बताया जी.एम.आर.डी. कालेज मोहनपुर के प्रधानाचार्य डॉ.घनश्याम राय ने डॉ.राम मनोहर लोहिया के कार्यों एवं महंथ जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला को पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.गया प्रसाद साह , पूर्व प्राध्यापक डॉ.ब्रजेंद्र कुमार वर्मा ललन, डॉ असर्फी महतो, डॉ.अनिसुर रहमान, डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.प्रभात रंजन कर्ण, प्रो.निशिकांत जायसवाल, यदुनाथ शरण यादव आदि ने संबोधित किया ।

मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ.फरजाना बानो अजीमी ने महंथ जी एवं डॉ.राम मनोहर लोहिया के आदर्शों एवं महाविद्यालय मे महंथ जी के योगदान पर प्रकाश डाला।

मौके पर मो.शमीम, मो.अशफाक, रामा शंकर रंजन प्रधान लिपिक जय नारायण सिहं, सरयुग महतो, अजीत कुमार, सौरभ कुमार छात्र छात्राओं मे सीतवत नाज, रोजी, पुष्पा, स्नेलता, पुजा, खुशबू , जिक्रा, राजेश, गुलशन, फहद, शाहिद, लड्डन, सदरे आदि ने सहभागिता लिए।


Spread the news
Sark International School