वैशाली : सतनाम फाउंडेशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sark International School
Spread the news

शराफत खान की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड क्षेत्र के लोहिया लालधारीराय उच्च विद्यालय बालुघाट के प्रांगण में रविवार को सतनाम फाउंडेशन चखाजे के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केदार यादव, मँजेलाल यादव, राजद नेत्री मंजू सिंह, रामसरिखन राय, महुआ प्रखंड राजद अध्यक्ष मो0 नसीम रब्बानी ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर यहां विभिन्न स्कुल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने शराब बंदी,बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान फाउंडेशन के द्वारा एक वैशाली प्रतियोगिता दर्पण पुस्तक का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में दीपक झा ने संचालन किया। समारोह में संस्थापक पवन कुमार पप्पू ,भागवत राय, रणविजय कुमार, प्रदीप कुमार, बबलु कुमार, संजीव कुमार, गौतमकुमार, मुकेश, खुर्शीद,शालू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School