हीरो वार्दीवाला के गाने की शूटिंग में मांगटीके ने संभावना को किया था परेशान, अब मिला मिलियन व्‍यूज

Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : बिग बॉस फेम अभिनेत्री संभावना सेठ ने अलट बालाजी प्रजेंट पहली भोजपुरी वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ का गाना ‘फ़र्र से चिड़ैयां उड़ जाई’ की सफलता पर अपनी खुशी का इजाहर किया है। इस गाने अलट बालाजी ने अपने यू-ट्यूब पर रिलीज किया है, जिसे बेहद कम समय में 1,241,420 व्‍यूज मिले हैं। यह वेब सिरीज 25 जनवरी से अलट बालाजी पर ऑन एयर होगा। वहीं, गाना ‘फ़र्र से चिड़ैयां उड़ जाई’ को मिली इस सफलता के बाद संभावना ने अलट बालाजी और दर्शकों को थैंक्‍स कहा। साथ ही संभावना सेट गाने की शूटिंग की अनुभव भी शेयर किये।

संभावना ने बताया कि जब वे इस गाने की शूटिंग कर रहीं थी, तब सेट पर बहुत गर्मी थी। गर्मियों में इनर्जी लेवल अक्‍सर डाउन हो ही जाता है। बावजूद इसके मेरा इनर्जी लेवल सेट पर सबसे अधिक था। मैंने इस गाने के लिए भर – भर कर एनर्जी डाली थी। हमारे पास गाने को शूट करने के लिए महज पांच घंटे थे। इसमें गर्मी तो परेशान कर ही रही थी। उससे ज्‍यादा मेरे मांगटीके ने परेशानी बढ़ा दी थी। गर्मी की वजह से पसीने भी खूब आ रहे थे। ऐसे में मांगटीका वर्क नहीं कर रहा था, लेकिन मुझे खुशी है कि हमने गाने को समय से पूरा किया और फाइनली हमारा गाना वर्क कर गया।

वैसे आपको बता दें कि ‘हीरो वर्दीवाला’ का गाना ‘फ़र्र से चिड़ैयां उड़ जाई’ के बाद मार्केट में संभवना सेठ की डिमांड खूब बढ़ गई है। संभवाना ने बताया कि इस गाने के बाद उनके पास बैक टू बैक कई शोज के ऑफर आ रहे हैं। इस पर उन्‍होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि ये गाना मेरे हिस्‍से में आई, इसके लिए मैं अलट बालाजी की शुक्रगुजार हूं।‘ वहीं, संभावना ने दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ काम करने अनुभव को बेहतरीन बताया और कहा कि निरहुआ ने उनके सामने इंडस्‍ट्री में कदम रखा, लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि वे सुपर स्‍टार हो गए हैं। वे शुरू से हंबल हैं। वैसे भोजपुरी में सभी मेरे दोस्‍त हैं। जहां तक बात रही इस गाने की तो इसमें निरहुआ ने भी खूब मेहनत की है।

मालूम हो कि पॉपुलर OTT प्‍लेटफॉर्म अलट बालाजी प्रजेंट पहले भोजपुरी वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ में भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव, करन पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत, संजय पांडेय,विनोद मिश्रा, आम्रपाली दुबे, कनक पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, गार्गी (प्रियंका) पंडित, आदि मुख्य भूमिका में होंगे। इसके प्रोड्यूसर मधु महेश पांडेय और लेखक व निर्देशक महेश पांडेय हैं।


Spread the news